वाराणसी: जिले में गुरुवार को बैंकों ने ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल की. जिले के नदेसर स्थित इंडियन बैंक के मंडलीय कार्यालय पर तालाबंदी कर बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया.
यूपी बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आरबी चौबे ने बताया कि हम लोगों ने गुरुवार को इंडियन बैंक पर धरना प्रदर्शन किया है. भारत सरकार की नीतियों को लेकर एक माह पहले एसोसिएशन की बैठक हुई थी. इसमें फैसला लिया गया कि था कि केंद्र सरकार की जनविरोधी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवंबर को एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार प्राइवेट बैंकों को पूंजीपतियों के हाथों में बेच रही है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा बैंकों में कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं जा रही है. इसके विपरीत बैंकों का विलय किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों के ऊपर छटनी का खतरा मंडरा रहा है. इस हड़ताल से तकरीबन 15 करोड़ से अधिक के चेक का क्लीयरेंस नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती तो, हम श्रमिक संघों के हर आदेश को मानेंगे.