ETV Bharat / state

रियल स्टेट कारोबारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, न देने पर परिणाम भुगतने की धमकी - रियल स्टेट कारोबारी से मांगी रंगदारी

यूपी के वाराणसी में रियल स्टेट कारोबारी से फोन पर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा भी मुहैया कराई है.

कारोबारी से मांगी रंगदारी (प्रतीकात्मक फोटो).
कारोबारी से मांगी रंगदारी (प्रतीकात्मक फोटो).
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 7:56 PM IST

वाराणसी: जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी से फोन पर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी न देने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी गई है. रियल स्टेट कारोबारी के तहरीर पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है. जिस नंबर से कारोबारी को फोन आया है उसे सर्विलांस पर लगाकर जांच की जा रही है. पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा भी मुहैया कराई है.

जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उनके मोबाइल पर 30 दिसंबर को दो बार कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि वह माफिया बीकेडी सिंह बोल रहा है और उसने एक करोड़ रुपए की मांग की. उसने रुपए न देने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी है. जितेंद्र कुमार ने कहा इस धमकी से मेरा परिवार डरा हुआ है, जिसकी लिखित शिकायत मैंने भेलूपुर थाने में दी है और मुकदमा दर्ज हो गया है.

इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने पुलिस की जीप में मारी टक्कर, दारोगा की मौत

जिले के चौबेपुर थाने के अंतर्गत धनौरा निवासी इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी नाम के शख्स पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. वह वर्ष 2013 से फरार चल रहा है. बीकेडी, सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह से अदावत के लिए पूर्वांचल में चर्चित रहा है. एक समय बीकेडी बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का नजदीकी भी था.

वाराणसी: जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी से फोन पर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी न देने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी गई है. रियल स्टेट कारोबारी के तहरीर पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है. जिस नंबर से कारोबारी को फोन आया है उसे सर्विलांस पर लगाकर जांच की जा रही है. पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा भी मुहैया कराई है.

जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उनके मोबाइल पर 30 दिसंबर को दो बार कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि वह माफिया बीकेडी सिंह बोल रहा है और उसने एक करोड़ रुपए की मांग की. उसने रुपए न देने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी है. जितेंद्र कुमार ने कहा इस धमकी से मेरा परिवार डरा हुआ है, जिसकी लिखित शिकायत मैंने भेलूपुर थाने में दी है और मुकदमा दर्ज हो गया है.

इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने पुलिस की जीप में मारी टक्कर, दारोगा की मौत

जिले के चौबेपुर थाने के अंतर्गत धनौरा निवासी इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी नाम के शख्स पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. वह वर्ष 2013 से फरार चल रहा है. बीकेडी, सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह से अदावत के लिए पूर्वांचल में चर्चित रहा है. एक समय बीकेडी बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का नजदीकी भी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.