ETV Bharat / state

काशी में हाईटेक हुए कान्हा, भक्तों को ऑनलाइन देंगे दर्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार यूट्यूब चैनल वाराणसी इस्कॉन के माध्यम से भगवान अपने भक्तों को दर्शन देंगे.

भक्तों को ऑनलाइन दर्शन देंगे कान्हा.
भक्तों को ऑनलाइन दर्शन देंगे कान्हा.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 3:46 PM IST

वाराणसी: शिव की नगरी काशी में वैश्विक महामारी के दौर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी. वाराणसी के इस्कॉन मंदिर में भी इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार वह अपने चैनल यूट्यूब वाराणसी इस्कॉन से सभी भक्तों को दर्शन देंगे. डिजिटल प्लेटफार्म पर भगवान की पूजा लोग अपने घर बैठकर देख सकेंगे.

भक्तों को ऑनलाइन दर्शन देंगे कान्हा.

कोरोना के कारण सारे कार्यक्रम स्थगित
वाराणसी के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर 50,000 से ज्यादा लोग हिस्सा लेते हैं. इस दौरान यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. इस्कॉन टेंपल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बुधवार को मनाई जाएगी, लेकिन अभी से ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम यहां देखने को मिल रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तगण अभी से ही हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर भजन और नृत्य कर रहे हैं. मंगलवार को शिव की नगरी हरे रामा हरे कृष्णा के धुन से गूंज उठी.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन
इस्कॉन मंदिर के चेयरमैन अचुतन्य मोहन दास ने बताया कि कोविड-19 के दौर में भगवान के लिए स्पेशल आयोजन किया गया है. हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान का कई फूलों से श्रृंगार किया जाएगा. 110 प्रकार के भोग लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन प्रारंभ किया है, ताकि लोग घर पर ही बैठकर दर्शन, भजन और आरती का आनंद ले सकें. साथ ही ऑनलाइन नंबर भी दिया गया है, जिससे लोग ऑनलाइन प्रसाद चढ़ा सकते हैं और ऑनलाइन आरती में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रसाद उनके घर भी पहुंचाया जाएगा. अचुतन्य मोहन दास ने बताया कि जितने भी बाहर के भक्त हैं वे भगवान के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे.

वाराणसी: शिव की नगरी काशी में वैश्विक महामारी के दौर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी. वाराणसी के इस्कॉन मंदिर में भी इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार वह अपने चैनल यूट्यूब वाराणसी इस्कॉन से सभी भक्तों को दर्शन देंगे. डिजिटल प्लेटफार्म पर भगवान की पूजा लोग अपने घर बैठकर देख सकेंगे.

भक्तों को ऑनलाइन दर्शन देंगे कान्हा.

कोरोना के कारण सारे कार्यक्रम स्थगित
वाराणसी के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर 50,000 से ज्यादा लोग हिस्सा लेते हैं. इस दौरान यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. इस्कॉन टेंपल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बुधवार को मनाई जाएगी, लेकिन अभी से ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम यहां देखने को मिल रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तगण अभी से ही हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर भजन और नृत्य कर रहे हैं. मंगलवार को शिव की नगरी हरे रामा हरे कृष्णा के धुन से गूंज उठी.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन
इस्कॉन मंदिर के चेयरमैन अचुतन्य मोहन दास ने बताया कि कोविड-19 के दौर में भगवान के लिए स्पेशल आयोजन किया गया है. हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान का कई फूलों से श्रृंगार किया जाएगा. 110 प्रकार के भोग लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन प्रारंभ किया है, ताकि लोग घर पर ही बैठकर दर्शन, भजन और आरती का आनंद ले सकें. साथ ही ऑनलाइन नंबर भी दिया गया है, जिससे लोग ऑनलाइन प्रसाद चढ़ा सकते हैं और ऑनलाइन आरती में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रसाद उनके घर भी पहुंचाया जाएगा. अचुतन्य मोहन दास ने बताया कि जितने भी बाहर के भक्त हैं वे भगवान के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.