वाराणसी: जिले की चिरईगांव के सन्दहा स्थित मैदान में राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव की जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुहेलदेव भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर मंहगाई व लचर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर निशाना साधा.
राजभर ने बीजेपी पर महंगाई को लेकर तंज कसा
राजभर ने कहा कि जब बीजेपी के लोग सत्ता से बाहर थे, तो मंहगाई के मुद्दे पर छाती पीटते थे. अब जनता का अपार समर्थन मिल गया तो जनहित के मुद्दे को दरकिनार कर दिया. राजभर ने बीजेपी का फुलफार्म भी अपने अंदाज में बताया भाजपा मतलब भारतीय झूठ पार्टी होता है. इस पार्टी का कोई नेता पंचायत चुनाव में आए उससे जनता पूछे अच्छे दिन कहा गए. जनता अब अच्छे दिन नहीं चाहती उनको पुराने दिन की ही जरूरत है.
इसे पढ़ें-वाराणसी से अफ्रीकी देश मोजांबिक भेजा गया दो लोकोमोटिव रेल इंजन
'केंद्र की भाजपा सरकार का सर्वनाश होना तय'
उन्होंने मंहगाई के मुद्दों पर सरकार को कटघरे खड़ा करते कहा कि अब नहीं चाहिए अच्छे दिन. वहीं किसानों के मुद्दे पर कहा कि केंद्र का सर्वनाश होना तय है. बीजेपी कभी हिन्दू मुसलमान के नाम पर, कभी मंदिर मस्जिद के नाम पर, कभी जय श्री राम के नाम पर, अब महाराजा सुहेलदेव के नाम पर 2022 का चुनाव में आने के लिए लगी है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 10 पार्टियों को मिलाकर भागीदारी संकल्प मोर्चा भाईचारा के नाम पर, शिक्षा, रोजगार, घरेलू बिजली बिल माफी, के नाम पर, शराब बंदी के नाम पर, सुलभ स्वास्थ चिकित्सा के नाम पर चुनाव लड़ेगी.