ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर ने PM पर साधा निशाना, बोले- दुनिया में सबसे झूठ बोलने वाले नेता हैं नरेंद्र मोदी - pm narendra Modi in varanasi

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पीएम मोदी पर हमला बोलते कहा कि अगर दुनिया में कोई झूठ बोलने वाला नेता है तो वह नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने वाराणसी के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है.

ओम प्रकाश राजभर.
ओम प्रकाश राजभर.
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 10:24 AM IST

वाराणसी: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते कहा कि अगर दुनिया में कोई झूठ बोलने वाला नेता है तो वह नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने वाराणसी के विकास पर सिर्फ जुमला देने का काम किया है.

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा था कि 'सौंगन्ध मुझे इस मिट्टी की देश नहीं बिकने दूंगा, लेकिन उसके बाद उन्होंने रेलवे, बैंक, एलआईसी, बीएसएनएल, कोयले की खदान सब बेच दिया. इसी वाराणसी में पीएम ने कहा था कि हमारी सरकार बनवा दो. हवाई चप्पल में चलने वालों को हवाई जहाज में उड़ाऊंगा. जब दोबारा सरकार बन गई तो उन्होंने हवाई अड्डे ही बेच दिए.

जानकारी देते सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर.

पीएम मोदी द्वारा 27 परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास पर ओम प्रकाश राजभर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि बनारस में कोई ऐसा प्लांट फैक्ट्री बता दीजिए जहां 500 से ज्यादा मजदूर काम करते हो. पीएम मोदी यूज एंड थ्रो करने में माहिर है.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लैपटॉप बांट रहे थे तो उनकी फोटो लगी थी. तब मोदीजी को बहुत बुरा लग रहा था. अब मोदीजी राशन बांट रहे हैं तो उसमें भी फोटो लगाएं बैठे हैं.

बीजेपी के लोग कहते है कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तभी सड़कें, आवास बने हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि लखीमपुर में 4 किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई. एक पत्रकार की भी मौत हो गई. ये सरकार किसान हितैषी बिल्कुल नहीं है. प्रदेश की जनता जातिवार जनगणना चाहती है. महंगाई की मार से प्रदेश की जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है पिछले 5 सालों में प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है.

इसे भी पढे़ं- मतदाता सूची में नाम होता तो ओवैसी को बनाते मुख्यमंत्रीः ओमप्रकाश राजभर

वाराणसी: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते कहा कि अगर दुनिया में कोई झूठ बोलने वाला नेता है तो वह नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने वाराणसी के विकास पर सिर्फ जुमला देने का काम किया है.

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने वाराणसी में कहा था कि 'सौंगन्ध मुझे इस मिट्टी की देश नहीं बिकने दूंगा, लेकिन उसके बाद उन्होंने रेलवे, बैंक, एलआईसी, बीएसएनएल, कोयले की खदान सब बेच दिया. इसी वाराणसी में पीएम ने कहा था कि हमारी सरकार बनवा दो. हवाई चप्पल में चलने वालों को हवाई जहाज में उड़ाऊंगा. जब दोबारा सरकार बन गई तो उन्होंने हवाई अड्डे ही बेच दिए.

जानकारी देते सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर.

पीएम मोदी द्वारा 27 परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास पर ओम प्रकाश राजभर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि बनारस में कोई ऐसा प्लांट फैक्ट्री बता दीजिए जहां 500 से ज्यादा मजदूर काम करते हो. पीएम मोदी यूज एंड थ्रो करने में माहिर है.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लैपटॉप बांट रहे थे तो उनकी फोटो लगी थी. तब मोदीजी को बहुत बुरा लग रहा था. अब मोदीजी राशन बांट रहे हैं तो उसमें भी फोटो लगाएं बैठे हैं.

बीजेपी के लोग कहते है कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तभी सड़कें, आवास बने हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि लखीमपुर में 4 किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई. एक पत्रकार की भी मौत हो गई. ये सरकार किसान हितैषी बिल्कुल नहीं है. प्रदेश की जनता जातिवार जनगणना चाहती है. महंगाई की मार से प्रदेश की जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है पिछले 5 सालों में प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है.

इसे भी पढे़ं- मतदाता सूची में नाम होता तो ओवैसी को बनाते मुख्यमंत्रीः ओमप्रकाश राजभर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.