वाराणसीः दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के रानी भवानी इलाके में गुरुवार शाम अचानक दो मंजिला पुराना मकान ढह गया. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग मलबे में दब गए. मोहल्ले वालों की मदद से सभी को बाहर निकाल लिया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मोहल्ले वालों के मुताबिक गिरे मकान में एक मद्रासी परिवार के 5 सदस्य रहते थे.
मोहल्ले वालों ने बताया कि अचानक आवाज आने से लोग भयभीत हो गए. घर से बाहर निकलकर देखे तो मकान गिरा था. मकान में कुल 5 लोग दबे थे. मलबे से एक महिला और एक बच्चे को स्थानीय लोगों ने तुरंत बाहर निकाल लिया. हादसे में एक वृद्ध महिला को गंभीर चोट आई है और एक युवक कि सिर में ज्याद चोट आई है, जबकि तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
अंधेरे की वजह से हुई दिक्कत
दो मंजिला मकान गिरने के कारण स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. हादसे के फौरन बाद लोगों ने खुद से ही बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन अंधेरा होने के कारण लोगों को राहत कार्य मे दिक्कत हो रही थी. फिलहाल, सभी को बचा लिया गया है और घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है.