वाराणसी: जिले के मैदागिन चौराहे पर रविवार को शाम में राजीव गांधी की प्रतिमा के नीचे दर्जनों की संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बैठकर के सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की. इस दौरान सभी ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर रखी थी. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र का हनन करने का आरोप लगाया है.
राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह इस बारे में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत तिवारी ने कहा कि, बीजेपी सरकार जिस तरीके से राहुल गांधी के साथ व्यवहार कर रही है. वह पूर्ण रुप से अलोकतांत्रिक है. इसे लोकतंत्र की यदि हम हत्या ना कहें तो फिर आखिर क्या कहे. मोदी जी आखिर अडाणी के मुद्दे पर बहस करने से डर रहे हैं और राहुल गांधी की सदस्यता को बर्खास्त किया जा रहा है. निश्चित तौर पर जिसके मन में चोर होता है वही इतना डरता है.राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह अनवरत जारी रहेगा आंदोलन: उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी जब संसद में बोलना चाहते थे तो सरकार ने डर से साजिश कर उनके बोलने पर पाबंदी लगा दी. यदि सरकार को राहुल गांधी से डर नहीं था, तो आखिर क्यों उन्होंने इतनी जल्दी उनकी सदस्यता को समाप्त कर दिया. जब तक यह सरकार अपने मनमाने पन से बाहर नहीं आती. हम एनएसयूआई के साथ ही इसी तरीके से आंदोलन करते रहेंगे. हम सभी अपने नेता राहुल गांधी के साथ हैं और हमेशा रहेंगे.राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह करते कार्यकर्ता यह भी पढ़ें: वाराणसी के सैकड़ों गांवों में जलसंकट का खतरा, 160 फीट नीचे खिसका वॉटर लेवलयह भी पढे़ं: BHU में हंगामा व छेड़खानी करना दो छात्रों को पड़ा महंगा, निष्कासित