वाराणसीः धर्म नगरी काशी का दीदार अब पर्यटक रोडवेज बसों (roadways buses) के जरिए बेहद कम किराए में कर सकेंगे. जी हां, काशी आने वाले पर्यटकों के लिए रोडवेज नई सौगात देने जा रहा है. इस नई सौगात के तहत आगामी मार्च तक काशी में लगभग 100 इलेक्ट्रॉनिक बसों (electronic buses) का संचालन किया जाएगा, जिसमें सहजता से पर्यटक शहर का भ्रमण कर सकेंगे.
बता दें कि रोडवेज बसों की बदहाल स्थिति के कारण कोई भी यात्री खासकर विदेशी पर्यटक रोडवेज से सफर नहीं करता था. अभी तक सभी यात्री टैक्सी, ऑटो, रिक्शा व अन्य साधनों के जरिए ही शहर का भ्रमण करते थे. हालांकि अब ऐसा नही होगा, क्योंकि रोडवेज नई स्मार्ट बसों का संचालन करने जा रहा है, जो बेहद कम निर्धारित शुल्क पर पर्यटकों को शहर का भ्रमण कराएंगी.
वर्तमान में जनपद में 130 डीजल व 48 इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन हो रहा है. इसमे डीजल बसों की बात करें तो, यह बसें रोडवेज की वह परंपरागत बसें हैं जिनकी स्थिति बेहद बदहाल है. इनमे मुख्यतः निम्न वर्ग या जरुरतमन्द लोग यात्रा करते हैं. मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण समाज के क्रीमी एवं अन्य वर्ग काशी आने वाले पर्यटक इस सफर से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि अब ऐसा नहीं होगा. कोई भी व्यक्ति सहजता से रोडवेज बसों का सफर कर सकेगा. इस बारे में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि मार्च तक शहर में 50 नई इलेक्ट्रॉनिक बसों को लाने की योजना है, जिसके बाद लगभग 100 बसों का संचालन वाराणसी शहर में किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि रोडवेज बसों की नई सुविधा को लेकर बेहद कम निर्धारित शुल्क में यात्री शहर के अलग-अलग हिस्सों का भ्रमण कर सकेंगे.अभी यह बसें शहर की कुछ सीमित क्षेत्र में संचालित हो रही है, परंतु संख्या बढ़ने के साथ ही उनके संचालन के क्षेत्रों का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हमारी कोशिश है कि शहर के सभी पर्यटक स्थलों तक इन बसों का संचालित कराया जाए, जिससे एक स्थान से दूसरे पर्यटक स्थल तक यात्री आसानी से पहुंच सके.
उन्होंने कहा कि काशी धर्म और संस्कृति का शहर होने के साथ, वर्तमान में 1 साल के लिए शंघाई देशों की सांस्कृतिक राजधानी बनी है. ऐसे में यहां अनवरत मूलभूत सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है. इसी क्रम में स्मार्ट बसों के संचालन से शहर ल प्रदूषण में भी कमी आएगी, साथ ही ग्रीन कॉरिडोर बनने के साथ इसकी खूबसूरती भी बढ़ेगी.
गौरतलब हो कि वाराणसी आने वाले यात्रियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी होती है जहां पर्यटक अक्सर ठगी का शिकार भी होते हैं. लेकिन रोडवेज की इस पहल से यात्री न सिर्फ ठगी से सुरक्षित रहेंगे बल्क बेहद कम पैसे खर्च कर शहर की सैर भी लड़ लेंगे.
ये भी पढ़ेंः केरल के राज्यपाल बोले, सत्ता के खिलाफ लिखना और आलोचना करना ठीक