वाराणसी: जिले में शासन की ओर से नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी प्रभारी अंकित अग्रवाल काशी विश्वनाथ मंदिर में निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे हर एक इंतजाम का जायजा लिया.
इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. कॉरिडोर क्षेत्र में उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैंड ग्लब्स के अलावा अन्य सारे नियमों को देखा और आगे भी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया.
बता दें कि मंदिर के अन्न क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग 5000 पैकेट भोजन जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है. इसके बारे में उन्होंने मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक विशाल सिंह से बात कर जानकारी ली. अंत में उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर प्रसन्नता जताई.