वाराणसी : जिले में प्रशासन के आदेश के बाद कुछ शर्तों के साथ जरूरी सामनों की दुकानें खोलने की अनुमती दे दी गई है. वहीं शहर में बनाए गए 22 हॉटस्पॉट क्षेत्र में कोई भी रियायत नहीं दी गई है. इन जगहों पर प्रशासन ने होम डिलेवरी की व्यवस्था की है.
पूरे देश में लॉकडाउन-3 शुरू हो चुका है. 42 दिन बाद सोमवार सुबह 10 बजते ही बंद पड़ी दुकानें खुलने लगी. रोजमर्रा की सामानों के साथ कॉस्मेटिक, कपड़े, किताब की दुकान भी खुल गए और एक बार फिर बाजार गुलजार होने लगे.
वाराणसी में 22 स्थान हॉटस्पॉट में रूप में अब भी बरकरार है, जिसमें मदनपुरा, कमालपुर, हबीबपुरा, जयप्रकाश नगर, सुजाबाद, सीरगोवर्धन, शिवाजी नगर, गोला अर्जुनपुर, अंसार नगर कॉलोनी, पितरकुंडा, नक्खीघाट, संजय नगर कॉलोनी आदि शामिल है.