ETV Bharat / state

PM Varanasi Visit: काशीवासियों को पीएम देंगे नाइट मार्केट की सौगात, पर्यटकों के लिए खुलेंगे बाजार - prime minister modi visit varanasi

वाराणसी में बेकार पड़े जगहों को खूबसूरती से उपयोग कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम योगी सरकार करने जा रही है. इसके लिए सरकार बकायदा फ्लाईओवर के नीचे की अनुपयोगी पड़ी जगहों को सजा सवार कर सुविधा युक्त बना रही है.

PM Varanasi Visit
PM Varanasi Visit
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 10:16 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विकास और रोजगार के नए कीर्तिमान गढ़े जा रहे है. योगी सरकार काशी में बेकार पड़े जगहों को खूबसूरती से उपयोग कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए सरकार ने फ्लाईओवर के नीचे अनुपयोगी पड़े जगहों को सजा सवार कर सुविधा युक्त करके उपयोगी बना दिया है. जी हां अब लहरतारा-चौकाघाट फ्लाई ओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार सजेगा. यहां काशी की कला व संस्कृति दिखेगी. साथ ही बनारसी खान-पान का स्वाद भी मिलेगा. बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी जल्द ही इसकी सौगात काशीवासियों को देंगे.

जानकारी देते पर्यटक.

नाईट बाजार सबको कर रहा आकर्षित
गौरतलब हो कि खाली पड़ी जगह अक्सर अतिक्रमण का शिकार हो जाती है, लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में अब ऐसा नहीं हैं. सरकार ने अर्बन प्लेस मेकिंग के तहत ऐसी जगह रोजगार उपलब्ध कराने के उपयोग में लाई है. जिसका नजारा वाराणसी में नाईट बाजार के रूप में दिख रहा है, जिसके तहत कैंट स्टेशन के सामने लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में ये बाजार विकसित हो रहा है और जनता के लिए सुविधा युक्त व्यवस्थाएं भी दी गई है. इसकी लागत करीब 10 करोड़ है. यहां मौजूद लोगों का भी कहना है कि अब वाराणसी कैंट स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको हमें काशी शहर में होने का अहसास होने लग रहा है. यहां दीवारों पर काशी की कला और संस्कृति की पेंटिंग, इंस्टॉलेशन और लैंडस्केपिंग के माध्यम से झलक दिखने लगी है. 'आई लव वाराणसी' स्लोगन लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट, फाउंटेन, पाथ वे, पेड़-पौधे समेत अन्य हॉर्टिकल्चर का प्रावधान है. जो बेहद खूबसूरत है.

मिलेगा बनारसी व्यंजन का जायका
इंग्लिशिया लाइन के पास से लहरतारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर दुकानें, फूड कोर्ट, ओपन कैफे आदि होंगे. जहां यात्रियों व दर्शनार्थियों के जरूरतों के सामान के साथ ही बनारसी व्यंजन खाने को मिलेगा. सड़क की सुरक्षा के लिए दोनों ओर रेलिंग, पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग व अन्य संसाधन विकसित हुए है. सुविधा की दृष्टि से दोनों छोर पर प्रसाधन, पेयजल की सुविधा, पर्यटकों के लिए इन्फॉर्मेशन कियोस्क व अन्य सुविधाएं होंगी.

इस बारे में वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि यहां पर कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टेशन होने से यातायात का दबाव अधिक रहता है. ट्रैफिक के सुगम संचालन व प्रबंधन के लिए निर्धारित ट्रैफिक सर्कुलेशन की स्कीम बनाई गई है. इसके आधार पर जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक साइनेज, मीडियन यू-टर्न, पिक-अप और ड्रॉपिंग के लिए निर्धारित स्थान, ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट आदि की भी सुविधा होगी.

इसे भी पढे़ं- 7 जुलाई को पीएम मोदी आएंगे वाराणसी, 2024 के चुनाव का करेंगे शंखनाद

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विकास और रोजगार के नए कीर्तिमान गढ़े जा रहे है. योगी सरकार काशी में बेकार पड़े जगहों को खूबसूरती से उपयोग कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए सरकार ने फ्लाईओवर के नीचे अनुपयोगी पड़े जगहों को सजा सवार कर सुविधा युक्त करके उपयोगी बना दिया है. जी हां अब लहरतारा-चौकाघाट फ्लाई ओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार सजेगा. यहां काशी की कला व संस्कृति दिखेगी. साथ ही बनारसी खान-पान का स्वाद भी मिलेगा. बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी जल्द ही इसकी सौगात काशीवासियों को देंगे.

जानकारी देते पर्यटक.

नाईट बाजार सबको कर रहा आकर्षित
गौरतलब हो कि खाली पड़ी जगह अक्सर अतिक्रमण का शिकार हो जाती है, लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में अब ऐसा नहीं हैं. सरकार ने अर्बन प्लेस मेकिंग के तहत ऐसी जगह रोजगार उपलब्ध कराने के उपयोग में लाई है. जिसका नजारा वाराणसी में नाईट बाजार के रूप में दिख रहा है, जिसके तहत कैंट स्टेशन के सामने लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में ये बाजार विकसित हो रहा है और जनता के लिए सुविधा युक्त व्यवस्थाएं भी दी गई है. इसकी लागत करीब 10 करोड़ है. यहां मौजूद लोगों का भी कहना है कि अब वाराणसी कैंट स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको हमें काशी शहर में होने का अहसास होने लग रहा है. यहां दीवारों पर काशी की कला और संस्कृति की पेंटिंग, इंस्टॉलेशन और लैंडस्केपिंग के माध्यम से झलक दिखने लगी है. 'आई लव वाराणसी' स्लोगन लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट, फाउंटेन, पाथ वे, पेड़-पौधे समेत अन्य हॉर्टिकल्चर का प्रावधान है. जो बेहद खूबसूरत है.

मिलेगा बनारसी व्यंजन का जायका
इंग्लिशिया लाइन के पास से लहरतारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर दुकानें, फूड कोर्ट, ओपन कैफे आदि होंगे. जहां यात्रियों व दर्शनार्थियों के जरूरतों के सामान के साथ ही बनारसी व्यंजन खाने को मिलेगा. सड़क की सुरक्षा के लिए दोनों ओर रेलिंग, पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग व अन्य संसाधन विकसित हुए है. सुविधा की दृष्टि से दोनों छोर पर प्रसाधन, पेयजल की सुविधा, पर्यटकों के लिए इन्फॉर्मेशन कियोस्क व अन्य सुविधाएं होंगी.

इस बारे में वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि यहां पर कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टेशन होने से यातायात का दबाव अधिक रहता है. ट्रैफिक के सुगम संचालन व प्रबंधन के लिए निर्धारित ट्रैफिक सर्कुलेशन की स्कीम बनाई गई है. इसके आधार पर जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक साइनेज, मीडियन यू-टर्न, पिक-अप और ड्रॉपिंग के लिए निर्धारित स्थान, ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट आदि की भी सुविधा होगी.

इसे भी पढे़ं- 7 जुलाई को पीएम मोदी आएंगे वाराणसी, 2024 के चुनाव का करेंगे शंखनाद

Last Updated : Jul 7, 2022, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.