वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी का दौरा कर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था का हाल जाना. देर रात अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने वाराणसी के थानों का निरीक्षण किया. साथ ही नई चौकियों के लिए प्रस्ताव मांगा. सोमवार को अवनीश अवस्थी ने सुबह केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया. साथ ही चंद्रशेखर आजाद के स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया.
इस दौरान उन्होंने मॉडल गोशाला और एंबुलेंस के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए. केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि एक एम्बुलेंस के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है. एक और एम्बुलेंस के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा.
कैदियों के बनाए उत्पादों को देखा
इस दौरान अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कैदियों के बनाए उत्पादों की जानकारी ली. उन्होंने जेल के अस्पताल का भी निरीक्षण किया. साथ ही कैंसर के मरीजों का हाल जाना. केंद्रीय कारागार में इस समय कैंसर के 7 मरीज हैं. गोशाला में जेल अधिकारियों ने दुग्ध उत्पादन की जानकारी दी. साथ ही केंद्रीय कारागार में कैदियों के बनाए बेकरी के उत्पादों को भी देखा.