वाराणसी : 11-एनडीआरएफ कमांडेड मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम कर रहीं हैं. इसी कड़ी में 14 अप्रैल को एनडीआरएफ की टीम ने वाराणसी के अस्सीघाट स्थित 'मुमुक्षु भवन' में साधु-संतों के लिए कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ 'मुमुक्षु भवन' का सैनिटाइजेशन भी किया.
कोरोना से बचने के बताए उपाय
एनडीआरएफ की टीम ने कोरोना वायरस संबंधी बचाव उपायों के बारे में बताया और उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में समझाया. वहीं जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ ने सभी सन्यासी, साधु-संतों को हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया. इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की टीम ने मास्क के उचित प्रयोग तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वाली सावधानियों आदि के बारे में भी बताया.
इसे भी पढे़ं- यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर अभी फैसला नहीं, की जाएगी समीक्षा: डिप्टी सीएम
दूसरी लहर तेजी से फैल रही
कोरोना महामारी की दूसरी लहर और अधिक तेजी से वाराणसी जनपद में भी फैल रही है. इसके कारण संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसलिए सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना बचाव के नियमों का उचित ढंग से पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें. इससे हम अपने परिवार ओर समाज को सुरक्षित रख सकते हैं.