वाराणसी: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार को काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सैनिटाइजेशन का काम किया. इसके अलावा मंदिर परिसर के आस-पास की सकरी गलियों और दुकानों को भी सैनिटाइज किया गया.
कर्मचारियों को प्रशिक्षण
इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया. जिसके अंतर्गत सभी को बताया गया कि कैसे मंदिर में अच्छे से साफ-सफाई रखी जा सकती है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण काशी विश्वनाथ मंदिर अभी बंद है. लेकिन परंपरा के मुताबिक मंदिर में पूजा-आरती और भोग लगाने का रोजाना काम होता है.
सोशल डिस्टेंसिंग पालन
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कार्य कर रहेे मजदूरों को भी एनडीआरएफ के जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे किया जाए इसके बारे में प्रशिक्षण दिया. वहीं, मंदिर में एनडीआरएफ के कार्यों की सराहना की गई.