वाराणसी: एनडीआरएफ के जवान लगातार लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक कर रहे हैं. गुरुवार को काशी नगरी में मठ मंदिरों में पढ़ने वाले बच्चों को एनडीआरएफ के जवानों ने राशन, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया. साथ ही जवानों ने बच्चों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए.
![ndrf distributed mask.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7198681_275_7198681_1589466649339.png)
कोरोना जागरूकता कार्यक्रम
एनडीआरएफ ने कोरोना से बचाव के उपाय सिखाने का काम जिले के मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में किया. इसके अलावा टीम ने बाबा कीना राम आश्रम में सैनिटाइजेशन का कार्य किया. सतुआ बाबा आश्रम में एनडीआरएफ की टीम ने बटुकों के लिए कोरोना जागरूकता कार्यक्रम किया.
![ndrf distributed mask.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-3-ndrf-helps-batuk-dry-7200982_14052020183247_1405f_1589461367_1007.jpg)
टीम ने लगभग 60 बटुकों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय के बारे में बताया. साथ ही उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता के बारे में समझाया. वहीं इस दौरान टीम ने उन्हें निःशुल्क मास्क वितरित किए.