वाराणसी: वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में आए दिन कोई ना कोई वीआईपी पहुंचता है. शुक्रवार को वाराणसी की गंगा आरती में हिस्सा लेने के लिए भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. अजीत डोभाल दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं और आज दोपहर में उन्होंने विंध्यवासिनी देवी का दर्शन मिर्जापुर पहुंचकर किया था और उसके बाद वह शाम को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंचे जहां पर उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लिया.
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज शाम को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. यहां पर सबसे पहले उन्होंने विधिवत गंगा पूजन किया और गंगा पूजन के बाद गंगा आरती करके मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद अजीत डोभाल ने गंगा आरती में हिस्सा लिया और पूरे विधि विधान के साथ मंत्रमुग्ध होकर मां गंगा की आरती में शामिल हुए. जितनी देर तक गंगा आरती चलती रही अजीत डोभाल अपने परिवार के साथ इस अद्भुत आयोजन में पूरे श्रद्धा भाव के साथ शामिल दिखाई दिए.
दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा दैनिक मां गंगा की आरती में आज भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सह पत्नी शामिल हुए थे. गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्र रुद्राक्ष की माला व मोमेंटो द्वारा स्वागत किया गया. आरती देख अभिभूत हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लगभग एक घंटे तक दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहे. अजीत डोभाल ने जाते वक्त यहां मौजूद विजिटर बुक में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.
उन्होंने लिखा कि 'गंगा आरती के दर्शन की अनुभूति जीवन में एक यादगार के रूप में हमेशा रहेगी. गंगा सेवा निधि का बहुत-बहुत आभार जो वह हम जैसे लाखों हिंदुओं को इस अनुभूति का अवसर देते हैं. शुभकामनाओं सहित अभिनंदन'.
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन, स्वागत की तैयारियां