वाराणसी: राष्ट्रीय हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से मुलाकात की. उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ FIR दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की. दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसे लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
वहीं, तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर बीजेपी के तमाम नेताओं ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, ऐसे में राष्ट्रीय हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने उदयनिधि स्टालिन के बयान को विवादित और हेट स्पीच बताया. रोशन पाण्डेय ने कहा कि जो सनातन द्रोही और सनातन को मिटाने का ख्वाब देख रहे है. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. इसीलिए उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नर के यहां प्रार्थना पत्र दिया है.
वहीं, रोशन पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार से मांग है कि इस तरह के बयान देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. इसीलिए उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हो और उनको जेल भेजा जाए. इस तरह से सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसीलिए उदयनिधि के खिलाफ परिवाद भी दाखिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जगतगुरु परमहंस आचार्य का ऐलान, उदयनिधि स्टालिन का सिर काटने पर देंगे 10 करोड़ रुपये