ETV Bharat / state

मां शृंगार गौरी का जलाभिषेक करने जा रहे विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार - मां श्रृंगार गौरी

वाराणसी में मां शृंगार गौरी का जलाभिषेक करने जा रहे विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक और उनके समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अरुण पाठक पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ETV BHARAT
राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 4:02 PM IST

वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में सावन के आखिरी सोमवार को विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक अपने समर्थकों के साथ ज्ञानवापी परिसर में स्थित मां शृंगार गौरी का जलाभिषेक करने अस्सी घाट से जा रहे थे. इस दौरान अरुण पाठक और उनके समर्थकों को अस्सी घाट पर ही पुलिस ने गिरफ्तार में ले लिया. 1993 से अरुण पाठक विभिन्न हिंदू संगठनों के माध्यम से मां श्रृंगार गौरी के जलाभिषेक के लिए जाते हैं और इन्हें हर बार गिरफ्तार कर लिया जाता है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक

बता दें, कि यह वही अरुण पाठक हैं, जिनके ऊपर कई गंभीर आरोप हैं. भारत और नेपाल के संबंध को लेकर एक तथाकथित नेपाली युवक का मुंडन कराया था, जिसके बाद वह विवादों में आ गए. शासन द्वारा इनके ऊपर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अपने पोस्टर वार के लिए भी अरुण पाठक जाने जाते हैं. विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर में जलाभिषेक की मांग को लेकर हर साल परंपरागत तरीके से जलाभिषेक करने जाने वाले हिंदूवादी संगठनों को पुलिस रोकती है. इस बार भी जलाभिषेक करने जा रहे विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण पाठक समेत संत और उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अस्सी घाट से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः जानें आखिर क्यों, काशी में संतों ने मांस-मदिरा के पूर्णतः बंद करने की उठाई मांग

अरुण पाठक का कहना है कि उन्हें लगातार हिंदूवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए विरोध झेलना पड़ रहा है और सरकार उन्हें दबाने का प्रयास कर रही है. श्रृंगार गौरी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है वहां पर नियमित दर्शन होना चाहिए. मामला न्यायालय में है तो क्या हुआ लेकिन वह हमारा अधिकार है और वहां हमें जलाभिषेक और दर्शन की अनुमति मिलनी ही चाहिए. अरुण ने कहा कि पिछले 30 सालों से बमबम बोल रहा है और आज तो पूरा भारत बम बम बोल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में सावन के आखिरी सोमवार को विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक अपने समर्थकों के साथ ज्ञानवापी परिसर में स्थित मां शृंगार गौरी का जलाभिषेक करने अस्सी घाट से जा रहे थे. इस दौरान अरुण पाठक और उनके समर्थकों को अस्सी घाट पर ही पुलिस ने गिरफ्तार में ले लिया. 1993 से अरुण पाठक विभिन्न हिंदू संगठनों के माध्यम से मां श्रृंगार गौरी के जलाभिषेक के लिए जाते हैं और इन्हें हर बार गिरफ्तार कर लिया जाता है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक

बता दें, कि यह वही अरुण पाठक हैं, जिनके ऊपर कई गंभीर आरोप हैं. भारत और नेपाल के संबंध को लेकर एक तथाकथित नेपाली युवक का मुंडन कराया था, जिसके बाद वह विवादों में आ गए. शासन द्वारा इनके ऊपर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अपने पोस्टर वार के लिए भी अरुण पाठक जाने जाते हैं. विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर में जलाभिषेक की मांग को लेकर हर साल परंपरागत तरीके से जलाभिषेक करने जाने वाले हिंदूवादी संगठनों को पुलिस रोकती है. इस बार भी जलाभिषेक करने जा रहे विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण पाठक समेत संत और उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अस्सी घाट से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः जानें आखिर क्यों, काशी में संतों ने मांस-मदिरा के पूर्णतः बंद करने की उठाई मांग

अरुण पाठक का कहना है कि उन्हें लगातार हिंदूवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए विरोध झेलना पड़ रहा है और सरकार उन्हें दबाने का प्रयास कर रही है. श्रृंगार गौरी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है वहां पर नियमित दर्शन होना चाहिए. मामला न्यायालय में है तो क्या हुआ लेकिन वह हमारा अधिकार है और वहां हमें जलाभिषेक और दर्शन की अनुमति मिलनी ही चाहिए. अरुण ने कहा कि पिछले 30 सालों से बमबम बोल रहा है और आज तो पूरा भारत बम बम बोल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.