वाराणसी: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बुधवार शाम को अचानक एक हलचल मची. हलचल इस बात की कि समाजवादी पार्टी के साथ अपना दल कमेरावादी का गठबंधन टूटने की कगार पर है. सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति क्लियर न होने की वजह से लगातार इन खबरों के बीच अपना दल (क) के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन ने कहा कि हमारी तरफ से गठबंधन नहीं टूटा है. हमारी तरफ से यह सच्चाई नहीं है. हम उसी मजबूती के साथ अखिलेश यादव जी के साथ नेतृत्व में खड़े हैं और उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए, इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
पंकज निरंजन ने कहा कि हमको कोई असहजता कभी नहीं थी. जिसको कहीं भी असहजता हो रही है ये तो बता सकता है कि क्या सच्चाई है. सीटों के बंटवारे को लेकर पंकज निरंजन ने कहा कि 7 सीटों पर जो प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, अगर उनपर समाजवादी पार्टी को कोई परेशानी नहीं होगी तो हम जरूर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि परिवार में कोई समस्या होती है तो कहीं ना कहीं से परिवार का सदस्य अपना मन मार लेता है, इसलिए हमने खुद को समझा दिया है कि कोई बात नहीं. यह चुनाव भविष्य की पीढ़ियों को प्रभावित करेगा. सिराथू सीट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर पंकज निरंजन ने कहा कि हां और न के अलावा जो कुछ ऑप्शन होता है तो वह मान लीजिये.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी पहुंचकर भड़कीं कृष्णा पटेल, कहा बीजेपी करती है परिवार के खिलाफ साजिश
पंकज निरंजन का कहना है कि आप सीधे तौर पर यह समझ सकते हैं कि हम जिन सीटों पर लड़ने के लिए कह रहे थे, वहां पर पिछले दो-तीन दिनों से बहुत असहज स्थिति बनी है. पंकज ने कहा कि 20 सीट की जगह हमारे पास नहीं है तो हम बिना लड़े ही समर्थन देंगे.