वाराणसीः इस वक्त पूरा देश होली के उत्साह और उमंगों में डूबा हुआ है. हर कोई होली मनाने और भाईचारे का संदेश देने के लिए अपने तरीके से इस त्यौहार को मनाने की तैयारी कर रहा है. इन सबके बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने हर धर्म की महिलाओं के साथ मिलकर फूल, गुलाल और अबीर के साथ जमकर होली खेली.
मुस्लिम महिला फांउडेशन की तरफ से मनाई गई होली
लमही स्थित विशाल भारत संस्थान के कैंपस में मुस्लिम महिला फाउंडेशन की तरफ से आयोजित इस होली में सभी धर्म की महिलाओं ने शिरकत की. मुस्लिम महिला फांउडेशन की नेशनल सदस्य नाजनीन अंसारी ने सभी पर जमकर गुलाल अबीर फेंका और सभी को होली की बधाई भी दी.
सीएए और एनआरसी का किया समर्थन
इस होली समारोह में सीएए और एनआरसी को भी महिलाओं ने समर्थन दिया और देश को एकजुट होकर सरकार के साथ खड़े होने की अपील की. इस दौरान जमकर ढोलक की थाप और मजीरों के बीच होलियाना माहौल में होली का त्यौहार मनाया गया.
यह भी पढ़ेंः-बनारस में होरियारों ने गाया 'कोरोना गीत'- बच के रहिया होली में...