ETV Bharat / state

वाराणसी: मुस्लिम युवती ने हाथ पर बनवाया राम नाम का टैटू, बोलीं- सबके हैं भगवान राम - राम मंदिर भूमि पूजन

यूपी के वाराणसी में हर तरफ राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर धूम है. युवक-युवतियां अपने हाथों पर राम नाम का टैटू बनवा रहे हैं. खास बात ये है कि राम नाम का टैटू मुस्लिम युवतियां भी अपने हाथों पर गुदवा रही हैं.

मुस्लिम युवतियां बनवा रहीं राम नाम का टैटू
मुस्लिम युवतियां बनवा रहीं राम नाम का टैटू.
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 2:46 PM IST

वाराणसी: पूरे देश में पांच अगस्त को अयोध्या में भव्य भूमि पूजन को लेकर उत्साह है. हर कोई अपने तरीके से इस पवित्र और खास दिन को मनाने की तैयारी कर रहा है. युवा भी इसमें पीछे नहीं रहना चाह रहे हैं. काशी के युवाओं में इस सबसे बड़े दिन का क्रेज अपने तरीके से चढ़ा हुआ है. बनारस में भगवान राम के इस खास दिन को फैशन ट्रेंड से जोड़कर टैटू शॉप में राम नाम का टैटू फ्री कर दिया गया है. ऐसे में युवा यहां पहुंचकर राम नाम का टैटू गुदवा रहे हैं. सबसे अहम यह है कि एक तरफ जहां हिन्दू धर्म से जुड़े लोग यहां पहुंच रहे हैं, तो मुस्लिम समुदाय की युवतियां भी भगवान राम के नाम को हाथ में गुदवाने में गुरेज नहीं कर रही हैं.

मुस्लिम युवतियां बनवा रहीं राम नाम का टैटू.

दरअसल, वाराणसी के सिगरा इलाके में एसएस सीरीज में अशोक गोगिया की टैटू की शॉप है. अशोक गोगिया ने भगवान राम के पांच अगस्त को होने वाले भव्य मंदिर के भूमि पूजन से पहले अपनी दुकान में राम नाम के टैटू को फ्री कर दिया है. युवा यहां पहुंचकर राम नाम के अलग-अलग टैटू गुदवा रहे हैं. इनमें मुस्लिम समुदाय की युवतियां भी शामिल हैं.

क्या कहती हैं राम नाम का टैटू गुदवाने वाली इकरा

हाथों पर राम नाम का टैटू गुदवाने वाली इकरा खान का कहना है कि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, बल्कि हर किसी के देवता हैं. मुस्लिम समुदाय में भगवान राम को इमाम-ए-हिंद के नाम से जाना जाता है. हम सभी उनको पूजते हैं. 500 साल बाद यह दिन आया है, जिसका इजहार हर किसी को अलग-अलग रूप में करना है. इकरा खान ने कहा, "मैं भगवान राम के नाम का टैटू बनवा कर अपनी खुशी का इजहार कर रही हूं".

क्या कहते हैं फ्री में टैटू वाले दुकानदार

वहीं राम नाम के टैटू फ्री करने वाले दुकानदार का कहना है कि युवाओं में इस ऑफर के बाद जबरदस्त क्रेज है. मुझे नुकसान भले हो रहा है, लेकिन भगवान राम के नाम को घर-घर पहुंचाने का काम भी हो रहा है.

वाराणसी: पूरे देश में पांच अगस्त को अयोध्या में भव्य भूमि पूजन को लेकर उत्साह है. हर कोई अपने तरीके से इस पवित्र और खास दिन को मनाने की तैयारी कर रहा है. युवा भी इसमें पीछे नहीं रहना चाह रहे हैं. काशी के युवाओं में इस सबसे बड़े दिन का क्रेज अपने तरीके से चढ़ा हुआ है. बनारस में भगवान राम के इस खास दिन को फैशन ट्रेंड से जोड़कर टैटू शॉप में राम नाम का टैटू फ्री कर दिया गया है. ऐसे में युवा यहां पहुंचकर राम नाम का टैटू गुदवा रहे हैं. सबसे अहम यह है कि एक तरफ जहां हिन्दू धर्म से जुड़े लोग यहां पहुंच रहे हैं, तो मुस्लिम समुदाय की युवतियां भी भगवान राम के नाम को हाथ में गुदवाने में गुरेज नहीं कर रही हैं.

मुस्लिम युवतियां बनवा रहीं राम नाम का टैटू.

दरअसल, वाराणसी के सिगरा इलाके में एसएस सीरीज में अशोक गोगिया की टैटू की शॉप है. अशोक गोगिया ने भगवान राम के पांच अगस्त को होने वाले भव्य मंदिर के भूमि पूजन से पहले अपनी दुकान में राम नाम के टैटू को फ्री कर दिया है. युवा यहां पहुंचकर राम नाम के अलग-अलग टैटू गुदवा रहे हैं. इनमें मुस्लिम समुदाय की युवतियां भी शामिल हैं.

क्या कहती हैं राम नाम का टैटू गुदवाने वाली इकरा

हाथों पर राम नाम का टैटू गुदवाने वाली इकरा खान का कहना है कि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, बल्कि हर किसी के देवता हैं. मुस्लिम समुदाय में भगवान राम को इमाम-ए-हिंद के नाम से जाना जाता है. हम सभी उनको पूजते हैं. 500 साल बाद यह दिन आया है, जिसका इजहार हर किसी को अलग-अलग रूप में करना है. इकरा खान ने कहा, "मैं भगवान राम के नाम का टैटू बनवा कर अपनी खुशी का इजहार कर रही हूं".

क्या कहते हैं फ्री में टैटू वाले दुकानदार

वहीं राम नाम के टैटू फ्री करने वाले दुकानदार का कहना है कि युवाओं में इस ऑफर के बाद जबरदस्त क्रेज है. मुझे नुकसान भले हो रहा है, लेकिन भगवान राम के नाम को घर-घर पहुंचाने का काम भी हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.