वाराणसी: काशी की गूंज अब थाईलैंड के साहित्योत्सव में भी सुनाई देगी. वाराणसी से दो कलाविदों को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही वाराणसी से एक शोधार्थी को भी बुलाया गया है. ये कार्यक्रम बैंकॉक स्थित थाईलैंड हिंदी परिषद द्वारा 9 और 10 जून को आयोजित होगा. थाई भारत कल्चरल लॉज और साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन द्वारा यह कार्यक्रम कराया जा रहा है.
थाईलैंड में गूंजेगी काशी की आवाज, BHU के संगीतज्ञ और शोधार्थी देंगे प्रस्तुति - BHU Musician researcher singing performance
थाईलैंड के साहित्योत्सव में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दो कलाविदों को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में जाने वाले ज्ञानेश चंद्र पांडेय मलेशिया और श्रीलंका में भी भारतीय संगीत की प्रस्तुतियां दे चुके हैं.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दो कलाविदों को आमंत्रित
वाराणसी: काशी की गूंज अब थाईलैंड के साहित्योत्सव में भी सुनाई देगी. वाराणसी से दो कलाविदों को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही वाराणसी से एक शोधार्थी को भी बुलाया गया है. ये कार्यक्रम बैंकॉक स्थित थाईलैंड हिंदी परिषद द्वारा 9 और 10 जून को आयोजित होगा. थाई भारत कल्चरल लॉज और साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन द्वारा यह कार्यक्रम कराया जा रहा है.