वाराणसी: नगर निकाय चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बात यदि बनारस की करें तो यहां भी लगातार प्रदेश के अलग-अलग मंत्री चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी निकाय चुनाव की कमान संभालकर निगरानी कर रहे हैं. बीते दिनों जहां उन्होंने कार्यकर्ता व प्रबुद्धजनों संग संवाद कर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया था तो वहीं आज वे जनसभा के जरिए मेयर व पार्षद प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे और बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे.
बता दें कि वाराणसी में हर दिन स्टार प्रचारकों के जरिए निकाय चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. बकायदा जोर-शोर से प्रचार अभियान भी चल रहा है. बीते दिनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक जहां लोगों के बीच में बीजेपी की उपलब्धियां बता रहे थे तो वहीं प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह और खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जन संवाद के जरिए पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने का प्रयास किया है. इसी क्रम में आज दोपहर 3 बजे सीएम योगी वाराणसी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे बीजेपी के लिए जनता से जीत का आशीर्वाद मांगेंगे.
बता दें कि दोपहर 3 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के शिवपुरी स्थित मिनी स्टेडियम में पहुंचेंगे. यहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में जहां वह बीजेपी की उपलब्धियां बताएंगे तो वहीं मेयर प्रत्याशी और 100 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी के लिए जनता का आशीर्वाद भी मांगेंगे. जनसभा के बाद सीएम योगी पार्टी के वरिष्ठ नेता, एमएलसी, विधायक और कार्यकर्ताओं के साथ जीत की रणनीति पर मंथन भी करेंगे. इसके साथ ही प्रत्याशियों के जरिए चुनाव में आ रही दिक्कतों को भी जानेंगे और उसे दूर कर बीजेपी को जीत दिलाने की रणनीति पर मंथन करेंगे.
बाबा विश्वनाथ से ले चुके हैं जीत का आशीर्वाद
गौरतलब हो कि निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सीएम योगी लगातार खुद पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कुछ दिन पहले बाकायदा बाबा विश्वनाथ व काल भैरव में विशेष पूजन के जरिए उन्होंने जीत का आशीर्वाद भी मांगा था. उसके साथ ही बीते शनिवार को उन्होंने पिपलानी कटरा में प्रबुद्धजनों के साथ संवाद किया था. उसके बाद आज वह जनसभा के जरिए प्रत्याशियों के हक में जनता से वोट करने की अपील करेंगे.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का वाराणसी कनेक्शन क्या निकाय चुनाव को देगा फायदा, जानिए क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक