मथुरा: हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाने वाला राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मथुरा प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है. जिसके लिए प्रशासन द्वारा औपचारिक घोषणा भी की गई है. संतों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद इस पर सहमति भी बनी है. वहीं मथुरा प्रशासन द्वारा 19 तारीख को ही मथुरा की सीमाएं सील कर दी जाएंगी ताकि कोई भी परिक्रमार्थी, श्रद्धालु, भक्त गोवर्धन में प्रवेश न कर पाए. मथुरा प्रशासन द्वारा श्रद्धालु भक्तों से अपील की गई है कि वह गोवर्धन में परिक्रमा या पूजा करने के लिए न आएं.
कोरोनावायरस संक्रमण के चलते प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला मुड़िया मेला इस बार भी पिछली वर्ष की तरह ही मथुरा प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है. हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु भक्तों की संभावना को देखते हुए मथुरा प्रशासन द्वारा 19 तारीख को ही मथुरा की सीमाएं सील कर दी जाएंगी, ताकि कोई भी परिक्रमार्थी श्रद्धालु भक्त गोवर्धन में प्रवेश न कर पाए .वहीं प्रशासन लोगों से अपील भी कर रहा है कि वह इस बार गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा देने के लिए ना आए.