वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर रिंग रोड पर गुरुवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादस में एक महिला और उसी मासूम बेटी की जान चली गई. वहीं महिला का पति बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![पलटी हुई कार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9837024_611_9837024_1607629558437.png)
बाजार से लौटते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बाइक सवार सुखवंत (35 साल) पुत्र ढुनमून मूल निवासी सुल्तानपुर थाना गोसाईगंज ग्राम जय सिंहपुर का रहने वाला है. वह पेशे से बढ़ई है. सुखवंत अपनी पत्नी महक (32 साल) और ढाई साल की बेटी सूफियाना के साथ मार्केट से कपड़ों की खरीदारी कर घर जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण था कि बीच सड़क पर कार भी पलट गई.
![क्षतिग्रस्त बाइक.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9837024_302_9837024_1607629526658.png)
किराए के मकान में रहता था घायल का परिवार
घायल बाइक चालक का परिवार वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप किराए के मकान में रहता है. पुलिस ने बताया कि कार ने बाइक (टीवीएस एक्सएल सुपर) में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें महिला और बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक चाल घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. यह हादसा सिंहपुर गांव के पास रिंग रोड पर हुई है.