ETV Bharat / state

वाराणसी में BHU हॉस्टल में 30 से ज्यादा उपद्रवियों ने छात्रों से की मारपीट, वाहनों में भी तोड़फोड़

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बृजनाथ छात्रावास में मारपीट हो गई. घटना के दौरान रामचरित मानस का पाठ चल रहा था. पुलिस के न पहुंचने पर छात्रों ने नाराजगी जताई

वाराणसी में BHU हॉस्टल में 30 से ज्यादा उपद्रवियों ने छात्रों से की मारपीट
वाराणसी में BHU हॉस्टल में 30 से ज्यादा उपद्रवियों ने छात्रों से की मारपीट
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 12:30 PM IST

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बृजनाथ छात्रावास में सोमवार की देर रात छात्र गुटों में जमकर मारपीट हो गई. मुंह पर कपड़े बांधकर 30 से ज्यादा उपद्रवियों ने छात्रों पर हमला कर दिया. इसके अलावा काफी संख्या में बाइकों में भी तोड़फोड़ की. पुलिस के समय से न पहुंचने पर छात्रों ने नाराजगी जताई.

बृजनाथ छात्रावास के छात्रों के अनुसार घटना सोमवार की देर रात 2 बजे की है. बृजनाथ छात्रावास में रामचरितमानस का पाठ चल रहा था. इस दौरान लगभग 30 की संख्या में मुंह काे ढंके उपद्रवी छात्रावास के अंदर पहुंच गए. वे दूसरे छात्रों के साथ कहासुनी करने लगे. इसके बाद मारपीट होने लगी. उपद्रवियों ने परिसर में मौजूद काफी संख्या में खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की. जब तक हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्र मौके पर पहुंचते तब तक उपद्रवी फरार हो चुके थे.

छात्रों का कहना है कि मारपीट करने के बाद सभी उपद्रवी एलबीएस हॉस्टल की तरफ भागे थे. वहां भी उन्होंने पथराव किया. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड पहुंच गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. छात्रों ने बताया कि एक साथ लगभग 30 से ज्यादा उपद्रवियों ने लाठी-डंडों के साथ जमकर हॉस्टल में बवाल मचाया.

हॉस्टल में मारपीट के दौरान पुलिस के न पहुंचने से छात्र नाराज थे. उन्होंने धरने पर बैठकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड से पुलिस फोर्स को बुलाने की मांग की थी. इसके बाद पुलिस काे बुलाया गया. परिसर में तनाव को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें : IIT BHU में उड़ान कार्यक्रम में ड्रोन आधारित प्रौद्योगिकी में इनोवेशन को बढ़ावा

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बृजनाथ छात्रावास में सोमवार की देर रात छात्र गुटों में जमकर मारपीट हो गई. मुंह पर कपड़े बांधकर 30 से ज्यादा उपद्रवियों ने छात्रों पर हमला कर दिया. इसके अलावा काफी संख्या में बाइकों में भी तोड़फोड़ की. पुलिस के समय से न पहुंचने पर छात्रों ने नाराजगी जताई.

बृजनाथ छात्रावास के छात्रों के अनुसार घटना सोमवार की देर रात 2 बजे की है. बृजनाथ छात्रावास में रामचरितमानस का पाठ चल रहा था. इस दौरान लगभग 30 की संख्या में मुंह काे ढंके उपद्रवी छात्रावास के अंदर पहुंच गए. वे दूसरे छात्रों के साथ कहासुनी करने लगे. इसके बाद मारपीट होने लगी. उपद्रवियों ने परिसर में मौजूद काफी संख्या में खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की. जब तक हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्र मौके पर पहुंचते तब तक उपद्रवी फरार हो चुके थे.

छात्रों का कहना है कि मारपीट करने के बाद सभी उपद्रवी एलबीएस हॉस्टल की तरफ भागे थे. वहां भी उन्होंने पथराव किया. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड पहुंच गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. छात्रों ने बताया कि एक साथ लगभग 30 से ज्यादा उपद्रवियों ने लाठी-डंडों के साथ जमकर हॉस्टल में बवाल मचाया.

हॉस्टल में मारपीट के दौरान पुलिस के न पहुंचने से छात्र नाराज थे. उन्होंने धरने पर बैठकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड से पुलिस फोर्स को बुलाने की मांग की थी. इसके बाद पुलिस काे बुलाया गया. परिसर में तनाव को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें : IIT BHU में उड़ान कार्यक्रम में ड्रोन आधारित प्रौद्योगिकी में इनोवेशन को बढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.