ETV Bharat / state

डीएम से MLC आशुतोष सिन्हा ने की मुलाकात, शहीद की प्रतिमा लगाने की मांग - Village Basehopuer

वाराणसी में एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डीएम को बताया कि अमर शहीद बृजेश यादव की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया गया था. प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है, लेकिन प्रतिमा लगाने के लिए जमीन नहीं मिल पा रही है.

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:45 PM IST

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा से एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने मुलाकात की और उन्हें अवगत कराया कि शहीद बृजेश यादव ग्राम बेसहूपर, सेवापुरी ब्लाक के मूल निवासी थे जो देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए. वहीं जिला पंचायत वाराणसी में शहीद की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसके बाद जिला पंचायत में प्रतिमा निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया. ग्राम पंचायत बेसहूपुर की प्रशासनिक समिति से स्वीकृत होकर यह प्रस्ताव आया है कि प्रतिमा का निर्माण हाथी पिच रोड से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचवार के सामने किया जाए.

आशुतोष सिन्हा ने कहा कि "ग्राम सभा के प्रधान एवं सभी क्षेत्रवासी चाहते हैं कि मूर्ति का निर्माण किया जाए, जिससे लोगों को प्रेरणा मिले और लोग देश सेवा करने के लिए आगे आए. एमएलसी सेवापुरी ब्लाक में बेसहूपुर गांव में हमारे एक साथी बृजेश यादव जी शहीद हो गए थे. शहीद के स्मृति में गांव के लोगों की इच्छा है के साथ पूरे क्षेत्र की इच्छा है कि वहां उनकी एक मूर्ति लगे. मूर्ति के लिए पैसा जिला पंचायत से पास हो गया है, लेकिन जमीन नहीं मिल पा रही है. इसलिए उस जमीन के संदर्भ में बात करने के लिए हम लोग जिलाधिकारी से मिलने आए थे."

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा, "जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि कम से कम जिस व्यक्ति ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, उस व्यक्ति को एक जगह दी जाए, जिससे उसकी मूर्ति वहां पर लग सके."

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा से एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने मुलाकात की और उन्हें अवगत कराया कि शहीद बृजेश यादव ग्राम बेसहूपर, सेवापुरी ब्लाक के मूल निवासी थे जो देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए. वहीं जिला पंचायत वाराणसी में शहीद की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसके बाद जिला पंचायत में प्रतिमा निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया. ग्राम पंचायत बेसहूपुर की प्रशासनिक समिति से स्वीकृत होकर यह प्रस्ताव आया है कि प्रतिमा का निर्माण हाथी पिच रोड से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचवार के सामने किया जाए.

आशुतोष सिन्हा ने कहा कि "ग्राम सभा के प्रधान एवं सभी क्षेत्रवासी चाहते हैं कि मूर्ति का निर्माण किया जाए, जिससे लोगों को प्रेरणा मिले और लोग देश सेवा करने के लिए आगे आए. एमएलसी सेवापुरी ब्लाक में बेसहूपुर गांव में हमारे एक साथी बृजेश यादव जी शहीद हो गए थे. शहीद के स्मृति में गांव के लोगों की इच्छा है के साथ पूरे क्षेत्र की इच्छा है कि वहां उनकी एक मूर्ति लगे. मूर्ति के लिए पैसा जिला पंचायत से पास हो गया है, लेकिन जमीन नहीं मिल पा रही है. इसलिए उस जमीन के संदर्भ में बात करने के लिए हम लोग जिलाधिकारी से मिलने आए थे."

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा, "जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि कम से कम जिस व्यक्ति ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, उस व्यक्ति को एक जगह दी जाए, जिससे उसकी मूर्ति वहां पर लग सके."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.