ETV Bharat / state

सातों विधानसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही : उपेंद्र तिवारी - यूपी विधानसभा उपचुनाव

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी सोमवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सातों सीटों पर चुनाव जीत रही है.

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:26 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के कल नतीजे आने वाले हैं. नतीजे किसके पक्ष में होंगे और किसके विपक्ष में यह तो कल साफ होगा, लेकिन नतीजों से पहले ही भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत का दम भर रही है. इस संदर्भ में सोमवार को वाराणसी पहुंचे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे हैं और सात की सातों विधानसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है.

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी.

मल्हनी सीट पर भी होगा बीजेपी का कब्जा
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने कहा कि 7 में से 6 सीट पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के पास हैं और एक सीट मल्हनी समाजवादी पार्टी के पास थी. उन्होंने कहा कि मल्हनी के चुनाव प्रभारी वह खुद थे और लगातार काम किया है. उन्होंने कहा कि उस काम के आधार पर कह रहा हूं कि उस सीट को भी हम जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने इतना विकास किया है, जिसके बाद एक-एक योजनाओं से जनता सीधे प्रभावित हुई है. उपेंद्र तिवारी ने कहा कि अन्य दलों का गठबंधन अलग होगा, लेकिन देश और प्रदेश की जनता योगी जी मोदी जी के साथ है. उन्होंने कहा कि हम सातों विधानसभा सीट जीत रहे हैं. एमएलसी चुनाव भी हम जीते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव से पहले रणनीति तैयार करती है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा संगठन है जो पूरे हिंदुस्तान में सबसे बड़ा है. यहां पर एक कार्यकर्ता के रूप में जुड़ने के बाद एक बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष या फिर प्रधानमंत्री तक बन सकता है और यह प्रमाण भी है.

जल्द पूरी होगी प्रशांति की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को संवाद करने वाली इंटरनेशनल बास्केटबॉल प्लेयर प्रशांति सिंह की तरफ से वाराणसी में खेलो इंडिया की तरफ से नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना किए जाने की मांग पर कहा कि निश्चित तौर पर उनकी मांग पूरी होगी. उपेंद्र तिवारी ने कहा कि एक खिलाड़ी जो खेलता है उसे खिलाड़ियों से जुड़ी समस्याएं और उसके निराकरण के बारे में ज्यादा पता होता है. बहुत से लोग खेल विभाग में खिलाड़ी हैं और बहुत से परीक्षा में पास करके आए हैं, लेकिन खिलाड़ी जो चीजें बता सकेगा, वह शायद नहीं बता पाएंगे, इसलिए उनकी तरफ से बताई गई चीजों पर सरकार विचार कर रही है.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के कल नतीजे आने वाले हैं. नतीजे किसके पक्ष में होंगे और किसके विपक्ष में यह तो कल साफ होगा, लेकिन नतीजों से पहले ही भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत का दम भर रही है. इस संदर्भ में सोमवार को वाराणसी पहुंचे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे हैं और सात की सातों विधानसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है.

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी.

मल्हनी सीट पर भी होगा बीजेपी का कब्जा
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने कहा कि 7 में से 6 सीट पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के पास हैं और एक सीट मल्हनी समाजवादी पार्टी के पास थी. उन्होंने कहा कि मल्हनी के चुनाव प्रभारी वह खुद थे और लगातार काम किया है. उन्होंने कहा कि उस काम के आधार पर कह रहा हूं कि उस सीट को भी हम जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने इतना विकास किया है, जिसके बाद एक-एक योजनाओं से जनता सीधे प्रभावित हुई है. उपेंद्र तिवारी ने कहा कि अन्य दलों का गठबंधन अलग होगा, लेकिन देश और प्रदेश की जनता योगी जी मोदी जी के साथ है. उन्होंने कहा कि हम सातों विधानसभा सीट जीत रहे हैं. एमएलसी चुनाव भी हम जीते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव से पहले रणनीति तैयार करती है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा संगठन है जो पूरे हिंदुस्तान में सबसे बड़ा है. यहां पर एक कार्यकर्ता के रूप में जुड़ने के बाद एक बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष या फिर प्रधानमंत्री तक बन सकता है और यह प्रमाण भी है.

जल्द पूरी होगी प्रशांति की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को संवाद करने वाली इंटरनेशनल बास्केटबॉल प्लेयर प्रशांति सिंह की तरफ से वाराणसी में खेलो इंडिया की तरफ से नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना किए जाने की मांग पर कहा कि निश्चित तौर पर उनकी मांग पूरी होगी. उपेंद्र तिवारी ने कहा कि एक खिलाड़ी जो खेलता है उसे खिलाड़ियों से जुड़ी समस्याएं और उसके निराकरण के बारे में ज्यादा पता होता है. बहुत से लोग खेल विभाग में खिलाड़ी हैं और बहुत से परीक्षा में पास करके आए हैं, लेकिन खिलाड़ी जो चीजें बता सकेगा, वह शायद नहीं बता पाएंगे, इसलिए उनकी तरफ से बताई गई चीजों पर सरकार विचार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.