ETV Bharat / state

वाराणसी: मंत्री रविंद्र जायसवाल की अगुवाई में शुरू की गई चार धाम यात्रा - minister ravindra jaiswal started char dham yatra

वाराणसी में स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल की अगुवाई में चार धाम यात्रा शुरू की गई. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि जैसे देश में लोग बद्रीनाथ, केदारनाथ, द्वारिका धाम और रामेश्वरम सहित चार धामों की यात्रा करते हैं. वैसे ही काशी में भी यह चारों धाम स्थित हैं.

काशी में पहली बार शुरू की गई चार धाम यात्रा
काशी में पहली बार शुरू की गई चार धाम यात्रा
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 5:17 PM IST

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में स्थित चारों धाम और इसकी यात्रा पुरुषोत्तम मास में करने से व्यक्ति पुण्य का भागी बनता है. इसी भाव से मंगलवार को योगी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों और बीजेपी नेताओं ने चार धाम यात्रा का शुभारंभ केदार घाट के केदारेश्वर मंदिर के दर्शन के साथ प्रारंभ किया. यही वजह है कि काशी को लघु भारत कहा जाता है, क्योंकि पूरे भारत में पाए जाने वाले मंदिर यहां पर भी पाए जाते हैं.

जानकारी देते स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल.

इन मंदिरों में होगी यात्रा
काशी के अस्सी मोहल्ले में जगन्नाथ मंदिर स्थित है. केदार घाट पर केदार जी और बद्रीनाथ का मंदिर है. लक्सा रामकुंड पर रामेश्वर भगवान का मंदिर है, जबकि शंकुधारा में स्वयं द्वारकाधीश का मंदिर स्थापित है. यात्रा केदार मंदिर से प्रारंभ होकर जगन्नाथ मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर होते हुए लक्ष्मी कुंड स्थित रामेश्वर मंदिर पर समाप्त हुई. पुरुषोत्तम मास में चार धाम यात्रा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

योगी सरकार में स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि जैसे देश में लोग बद्रीनाथ, केदारनाथ, द्वारिका धाम और रामेश्वरम सहित चार धामों की यात्रा करते हैं. वैसे ही काशी में भी यह चारों धाम स्थित हैं. इसकी यात्रा पुरुषोत्तम मास में करने से पुण्य का लाभ बनता है.

स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि यहां अस्सी मोहल्ले में जगन्नाथ मंदिर स्थित है. केदार घाट पर केदार जी और बद्रीनाथ का मंदिर है. शंकुधारा कुंड के पास द्वारकाधीश विराजमान हैं. लक्सा रामकुंड के पास रामेश्वर मंदिर है. हमने संकल्प करके इन चारों मंदिरों का दर्शन किया और भगवान से प्रार्थना की सभी लोग स्वस्थ रहें. विश्व में शांति हो और जल्द से जल्द वैश्विक महामारी से हम सभी को छुटकारा मिले.

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में स्थित चारों धाम और इसकी यात्रा पुरुषोत्तम मास में करने से व्यक्ति पुण्य का भागी बनता है. इसी भाव से मंगलवार को योगी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों और बीजेपी नेताओं ने चार धाम यात्रा का शुभारंभ केदार घाट के केदारेश्वर मंदिर के दर्शन के साथ प्रारंभ किया. यही वजह है कि काशी को लघु भारत कहा जाता है, क्योंकि पूरे भारत में पाए जाने वाले मंदिर यहां पर भी पाए जाते हैं.

जानकारी देते स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल.

इन मंदिरों में होगी यात्रा
काशी के अस्सी मोहल्ले में जगन्नाथ मंदिर स्थित है. केदार घाट पर केदार जी और बद्रीनाथ का मंदिर है. लक्सा रामकुंड पर रामेश्वर भगवान का मंदिर है, जबकि शंकुधारा में स्वयं द्वारकाधीश का मंदिर स्थापित है. यात्रा केदार मंदिर से प्रारंभ होकर जगन्नाथ मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर होते हुए लक्ष्मी कुंड स्थित रामेश्वर मंदिर पर समाप्त हुई. पुरुषोत्तम मास में चार धाम यात्रा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

योगी सरकार में स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि जैसे देश में लोग बद्रीनाथ, केदारनाथ, द्वारिका धाम और रामेश्वरम सहित चार धामों की यात्रा करते हैं. वैसे ही काशी में भी यह चारों धाम स्थित हैं. इसकी यात्रा पुरुषोत्तम मास में करने से पुण्य का लाभ बनता है.

स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि यहां अस्सी मोहल्ले में जगन्नाथ मंदिर स्थित है. केदार घाट पर केदार जी और बद्रीनाथ का मंदिर है. शंकुधारा कुंड के पास द्वारकाधीश विराजमान हैं. लक्सा रामकुंड के पास रामेश्वर मंदिर है. हमने संकल्प करके इन चारों मंदिरों का दर्शन किया और भगवान से प्रार्थना की सभी लोग स्वस्थ रहें. विश्व में शांति हो और जल्द से जल्द वैश्विक महामारी से हम सभी को छुटकारा मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.