वाराणसी: आज से 18 वर्षों से लेकर 45 वर्ष तक के बीच के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हुआ है. वैक्सीनेशन को लेकर हर जगह युवाओं में गजब का उत्साह है और सेंटरों पर भीड़ भी दिख रही है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएम योगी के मंत्री एक व्यक्ति पर भड़क गए. यहां तक कि उस व्यक्ति को योगी के मंत्री ने दौड़ा भी लिया. हालांकि उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें रोका और बाद में चीजें सामान्य हो सकी.
इसलिए हुए बेकाबू
दरअसल, आज 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का पहला दिन है. वाराणसी में भी अट्ठारह केंद्रों पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. जिले के शिवपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण करने के लिए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल पहुंचे थे. यहां पर भीड़ जबरदस्ती और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. जिसे देखकर मंत्री जी का पारा चढ़ गया.
इसे भी पढ़ें-गर्भवती महिला ने पोलिंग बूथ पर बच्चे को दिया जन्म
लोगों ने रोका मंत्री जी को
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने निरीक्षण के दौरान लोगों को समझाने की कोशिश की तो एक युवक उनसे उलझ गया. जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठे. इस दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल ने युवक को भला-बुरा बोलते हुए काफी दूर तक खदेड़ दिया. जिसके बाद मौजूद सिक्योरिटी के जवानों ने युवक को वहां से हटाया.
इस बारे में बाद में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए जो लोग नहीं कर रहे हैं. उन को समझाने की कोशिश की जा रही है तो लोग बेवजह की बातें करने लग रहे हैं.