वाराणसी : राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. राज्य के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल और उनका एक निजी स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने यह जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है. मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि कोविड जांच में उनकी व उनके एक निजी स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने एफबी अकाउंट पर लिखा है कि "मित्रों आज कोविड जांच में मेरी व निजी स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिस कारण मैं कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा. उन्होंने आगे लिखा है कि आप सभी से अनुरोध है कि इधर बीच जो भी मेरे संपर्क में आया हो, वह अपनी जांच अवश्य करा लें और शासकीय दिशा-निर्देशों का पालन करें.
इसे भी पढ़ें - वाराणसी में बेकाबू हुआ कोरोना, 401 नए केस आए सामने