वाराणसी: प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल शुक्रवार को काशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसेवा को ही सरकार का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि रजिस्ट्री ऑफिस में भी इसी भावना के साथ आमूलचूल परिवर्तन किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप रजिस्ट्री कार्यालयों के स्मार्ट होने और उनमें सुविधाओं को लेकर जल्द ही कई परिवर्तन किए जा सकते हैं.
इस दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बनारस बार और सेंट्रल बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं और आमजन के उपयोग के लिए एक-एक वॉटर कूलर का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जहां पर जनता का आवागमन होता है, उस स्थल को सुंदर और मनोरम बनाया जाए, ताकि वहां पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि गोरखपुर और प्रयागराज रजिस्ट्री कार्यालयों में भी काम शुरू हो गया है, जो शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश के सभी रजिस्ट्री कार्यालयों को आगामी 2 वर्ष के अंदर मॉडल बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोले, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे
मंत्री ने कहा कि रजिस्ट्री ऑफिस में आने वाले बुजुर्गों को रजिस्ट्री के लिए कार्यालय में भूतल पर ही अधिकारी उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएं. उन्हें इसके लिए कार्यालय के ऊपरी तलों पर न जाना पड़े. बता दें कि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में मनोरम योजना अंतर्गत लगभग 30 लाख की लागत से बने आदर्श निबंधन भवन और हेल्प डेस्क का भी लोकार्पण किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप