ETV Bharat / state

मंत्री नीलकंठ तिवारी का निर्देश, भर्ती संक्रमित मरीजों का अधिकारी लें हालचाल

वाराणसी के 70 केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी ने डीएम को वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाने और कोविड अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों का हालचाल लेते रहने के निर्देश दिए हैं.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:45 PM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि कम समय में अधिकाधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके. उन्होंने डीएम से अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों की सूची टेलीफोन नंबर सहित तैयार कर टेलीफोन के जरिए निरंतर उनका हालचाल लेने पर जोर दिया.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी
लोगों तक पहुंचायी जाए उपलब्ध बेड की जानकारी

डॉक्टर नीलकंठ तिवारी (उत्तर प्रदेश पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)) ने कोरोना के प्रमुख अस्पतालों में उपलब्ध बेड के सत्यापन पर जोर दिया ताकि लोग बेड की स्थिति को लेकर भ्रमित न हों. आवश्यकतानुसार मरीजों को सहजता से बेड सुलभ हो सके. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को रोजाना सैनिटाइजेशन अभियान के रूप में संचालित करने का निर्देशित दिया.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने आयुष चिकित्सकों से कोविड की लड़ाई में योगदान का किया आह्वान

70 केंद्रों पर किया जाएगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीएस राय ने बताया कि गुरुवार को जिले के विभिन्न वैक्सीन केंद्रों, निजी अस्पतालों सहित 94 सत्रों का आयोजन किया गया. इसमें 7420 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. 3769 लाभार्थियों को प्रथम डोज और 3651 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगायी गयी. अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल को जनपद के 70 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिनकी उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक है वो लोग इस टीकाकरण महाअभियान में शामिल होकर खुद को सुरक्षित रखें.

वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि कम समय में अधिकाधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके. उन्होंने डीएम से अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों की सूची टेलीफोन नंबर सहित तैयार कर टेलीफोन के जरिए निरंतर उनका हालचाल लेने पर जोर दिया.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी
लोगों तक पहुंचायी जाए उपलब्ध बेड की जानकारी

डॉक्टर नीलकंठ तिवारी (उत्तर प्रदेश पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)) ने कोरोना के प्रमुख अस्पतालों में उपलब्ध बेड के सत्यापन पर जोर दिया ताकि लोग बेड की स्थिति को लेकर भ्रमित न हों. आवश्यकतानुसार मरीजों को सहजता से बेड सुलभ हो सके. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को रोजाना सैनिटाइजेशन अभियान के रूप में संचालित करने का निर्देशित दिया.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने आयुष चिकित्सकों से कोविड की लड़ाई में योगदान का किया आह्वान

70 केंद्रों पर किया जाएगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीएस राय ने बताया कि गुरुवार को जिले के विभिन्न वैक्सीन केंद्रों, निजी अस्पतालों सहित 94 सत्रों का आयोजन किया गया. इसमें 7420 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. 3769 लाभार्थियों को प्रथम डोज और 3651 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगायी गयी. अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल को जनपद के 70 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिनकी उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक है वो लोग इस टीकाकरण महाअभियान में शामिल होकर खुद को सुरक्षित रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.