ETV Bharat / state

वाराणसी: मंत्री ने ऐसा क्या दिया, जिसे पाकर खिल उठे चेहरे, पढ़ें ये खबर

सहायक अध्यापक एवं अध्यापिका के पद पर नवनियुक्त 9 अभ्यर्थियों को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कमिश्नरी सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर मंत्री ने सभी को दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया.

varanasi news
नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त शिक्षकों के खिले चेहरे.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 5:33 AM IST

वाराणसी: कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,. इसमें सहायक अध्यापक एवं अध्यापिका के पद पर नवनियुक्त 9 अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

varanasi news
नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त शिक्षकों के खिले चेहरे.


योगी सरकार ने रिकॉर्ड लोगों को रोजगार मुहैया कराया-पर्यटन मंत्री
मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराते हुए नवनियुक्त सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाओं से अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से किए जाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में योगी सरकार अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने का अपना वादा पूरा कर रही है. राजकीय इंटर कॉलेजों में रिक्त पड़े 10,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां प्रारंभ कर दी गई हैं. पहले चरण में 3,317 सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाओ की नियुक्ति हुई है. सभी को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है.

15 में से 9 अध्यापक ही ले पाए नियुक्ति पत्र
वाराणसी जनपद के नवनियुक्त 15 सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाना था, लेकिन 9 लोग ही नियुक्ति पत्र लेने के लिए उपस्थित हुए. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत की शिक्षक मनीषा से बातचीत की. उन्होंने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी से बेहतर करने की उम्मीद है. आप सभी ही देश भविष्य हैं.


इन्हें दिए गए नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र पाने वालों में मनीषा थपिरियाल-संस्कृत, खुशबू गुप्ता-अंग्रेजी, राहुल पाठक-अंग्रेजी, जनार्दन सिंह यादव-अंग्रेजी, अमित कुमार-अंग्रेजी, सुनील कुमार-संस्कृत, आरती-अंग्रेजी, सूरज कुमार मिश्रा-अंग्रेजी और राजू यादव जीव विज्ञान के पद पर नियुक्ति पत्र प्राप्त किया. नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही नवनियुक्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के चेहरे खिल उठे.

वाराणसी: कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,. इसमें सहायक अध्यापक एवं अध्यापिका के पद पर नवनियुक्त 9 अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

varanasi news
नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त शिक्षकों के खिले चेहरे.


योगी सरकार ने रिकॉर्ड लोगों को रोजगार मुहैया कराया-पर्यटन मंत्री
मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराते हुए नवनियुक्त सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाओं से अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से किए जाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में योगी सरकार अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने का अपना वादा पूरा कर रही है. राजकीय इंटर कॉलेजों में रिक्त पड़े 10,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां प्रारंभ कर दी गई हैं. पहले चरण में 3,317 सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाओ की नियुक्ति हुई है. सभी को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है.

15 में से 9 अध्यापक ही ले पाए नियुक्ति पत्र
वाराणसी जनपद के नवनियुक्त 15 सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाना था, लेकिन 9 लोग ही नियुक्ति पत्र लेने के लिए उपस्थित हुए. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत की शिक्षक मनीषा से बातचीत की. उन्होंने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी से बेहतर करने की उम्मीद है. आप सभी ही देश भविष्य हैं.


इन्हें दिए गए नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र पाने वालों में मनीषा थपिरियाल-संस्कृत, खुशबू गुप्ता-अंग्रेजी, राहुल पाठक-अंग्रेजी, जनार्दन सिंह यादव-अंग्रेजी, अमित कुमार-अंग्रेजी, सुनील कुमार-संस्कृत, आरती-अंग्रेजी, सूरज कुमार मिश्रा-अंग्रेजी और राजू यादव जीव विज्ञान के पद पर नियुक्ति पत्र प्राप्त किया. नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही नवनियुक्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के चेहरे खिल उठे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.