ETV Bharat / state

मंत्री अनिल राजभर ने प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गांव परमपुर के विकास कार्यों का लिया जायजा

वाराणसी के रोहनियां विधान सभा इलाके में सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. वे प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गांव परमपुर में आये थे.

मंत्री अनिल राजभर ने प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गांव परमपुर के विकास कार्यों का लिया जायजा
मंत्री अनिल राजभर ने प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गांव परमपुर के विकास कार्यों का लिया जायजा
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 5:31 PM IST

वाराणसीः कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गांव परमपुर में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि पीएम ने परमपुर गांव को सांसद आदर्श गांव घोषित किया है. अब इस गांव के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी एनएमडीसी लिमिटेड हैदराबाद के सीएसआर फंड को दिया जायेगा. यही सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गांव के लोगों तक पहुंचायेगा. इस गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जायेगा.

मॉडल गांव के रूप में विकसित होगा परमपुर गांव

गांव में 20 लोगों की कमेटी हर वर्ग के लोगों को मिलाकर बनायी जायेगी, जो गांव के विकास की मॉनिटरिंग भी करेगी. इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक पहुंचायेंगे. दिव्यांग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री का नाम गांव के साथ जुड़ गया है, जिसकी वजह से गांव में विकास की कमी नहीं होगी. पूरे गांव को सवारने का काम बीजेपी खुद करेगी.

इस मौके पर रोहनियां विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि गांव का सर्वे कराकर जल्द ही विकास का काम शुरू करा दिया जायेगा. गांव के विकास कार्यों की गुणवक्ता में किसी भी तरह की कमी आती है, तो जिम्मेदार अधिकारी एवं एजेंसी दोषी होंगे. इस दौरान उन्होंने अकेलवा मंगलपुर मार्ग पर महाराजा सुहेलदेव के नाम से गेट बनवाने की घोषणा की. इस अवसर पर बीजेपी के कई नेता कार्यकर्ता एवं डीपीआरओ खंड विकास अधिकारी एडियो पंचायत समेत सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

वाराणसीः कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गांव परमपुर में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि पीएम ने परमपुर गांव को सांसद आदर्श गांव घोषित किया है. अब इस गांव के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी एनएमडीसी लिमिटेड हैदराबाद के सीएसआर फंड को दिया जायेगा. यही सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गांव के लोगों तक पहुंचायेगा. इस गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जायेगा.

मॉडल गांव के रूप में विकसित होगा परमपुर गांव

गांव में 20 लोगों की कमेटी हर वर्ग के लोगों को मिलाकर बनायी जायेगी, जो गांव के विकास की मॉनिटरिंग भी करेगी. इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक पहुंचायेंगे. दिव्यांग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री का नाम गांव के साथ जुड़ गया है, जिसकी वजह से गांव में विकास की कमी नहीं होगी. पूरे गांव को सवारने का काम बीजेपी खुद करेगी.

इस मौके पर रोहनियां विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि गांव का सर्वे कराकर जल्द ही विकास का काम शुरू करा दिया जायेगा. गांव के विकास कार्यों की गुणवक्ता में किसी भी तरह की कमी आती है, तो जिम्मेदार अधिकारी एवं एजेंसी दोषी होंगे. इस दौरान उन्होंने अकेलवा मंगलपुर मार्ग पर महाराजा सुहेलदेव के नाम से गेट बनवाने की घोषणा की. इस अवसर पर बीजेपी के कई नेता कार्यकर्ता एवं डीपीआरओ खंड विकास अधिकारी एडियो पंचायत समेत सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.