ETV Bharat / state

वाराणसी: डीएम ने की बैठक, कहा- पैदल दिखे मजदूर तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई - पैदल मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था

प्रवासी मजदूरों को सकुशल घर पहुंचाने के लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि सड़कों पर पदयात्रा कर जा रहे श्रमिकों के लिए तुरंत बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

पैदल दिखे कामगार तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
पैदल दिखे कामगार तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
author img

By

Published : May 17, 2020, 8:59 PM IST

वाराणसी: प्रवासी मजदूरों के साथ हुए हादसे के मद्देनजर सरकार ने आदेश जारी किया है. शासन ने प्रशासन को आदेश दिया कि सड़कों पर पैदल जाते मजदूरों के लिए तत्काल प्रभाव से रोडवेज बसों की व्यवस्था की जाए.

रोडवेज बस हो सुनिश्चित
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को कैंप कार्यालय सभागार में पुलिस, परिवहन एवं राजस्व के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में कहीं भी मजदूरों की पदयात्रा नहीं दिखनी चाहिए. पैदल जाने वाले मजदूरों के लिए बस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

शिफ्टवार अधिकारियों की ड्यूटी
जिलाधिकारी ने प्रवासियों के आवागमन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए चेतगंज स्थित कंट्रोल रूम में ट्रांसपोर्ट सेल बनवाई है. साथ ही वहां पर 24 घंटे शिफ्टवार रोडवेज, परिवहन, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पैदल या ट्रकों के जरिए शहर में प्रवेश करते हुए प्रवासी पाए गए तो संबंधित अधिकारयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सड़कों पर हो पैनी नजर
पुलिस की 112 नंबर पीआरवी के लोग भी गश्त के दौरान सड़कों पर पैनी नजर रखें और पैदल जा रहे श्रमिकों को नजदीकी डिस्पैच सेंटर पर सकुशल पहुंचाने की व्यवस्था कराएंगे. ग्रामीण क्षेत्र में 34 एवं शहरी क्षेत्र में 18 सहित पूरे जनपद में 52 बसें लगाई गई हैं. इन सभी बसों को क्षेत्रीय थानों के सुपुर्दगी में दिया गया है.

श्रमिकों के लिए खाने की व्यवस्था
डीएम ने निर्देश दिए कि प्रवासियों के लिए लंच पैकेट, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए. इस कार्य में सिविल डिफेंस के लोगों की भी सहायता ली जाए. प्रत्येक क्षेत्र में आने वाले प्रवासियों की सूचना रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए. प्रत्येक बस में एक सुरक्षा गार्ड अवश्य भेजा जाए.

वाराणसी: प्रवासी मजदूरों के साथ हुए हादसे के मद्देनजर सरकार ने आदेश जारी किया है. शासन ने प्रशासन को आदेश दिया कि सड़कों पर पैदल जाते मजदूरों के लिए तत्काल प्रभाव से रोडवेज बसों की व्यवस्था की जाए.

रोडवेज बस हो सुनिश्चित
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को कैंप कार्यालय सभागार में पुलिस, परिवहन एवं राजस्व के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में कहीं भी मजदूरों की पदयात्रा नहीं दिखनी चाहिए. पैदल जाने वाले मजदूरों के लिए बस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

शिफ्टवार अधिकारियों की ड्यूटी
जिलाधिकारी ने प्रवासियों के आवागमन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए चेतगंज स्थित कंट्रोल रूम में ट्रांसपोर्ट सेल बनवाई है. साथ ही वहां पर 24 घंटे शिफ्टवार रोडवेज, परिवहन, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पैदल या ट्रकों के जरिए शहर में प्रवेश करते हुए प्रवासी पाए गए तो संबंधित अधिकारयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सड़कों पर हो पैनी नजर
पुलिस की 112 नंबर पीआरवी के लोग भी गश्त के दौरान सड़कों पर पैनी नजर रखें और पैदल जा रहे श्रमिकों को नजदीकी डिस्पैच सेंटर पर सकुशल पहुंचाने की व्यवस्था कराएंगे. ग्रामीण क्षेत्र में 34 एवं शहरी क्षेत्र में 18 सहित पूरे जनपद में 52 बसें लगाई गई हैं. इन सभी बसों को क्षेत्रीय थानों के सुपुर्दगी में दिया गया है.

श्रमिकों के लिए खाने की व्यवस्था
डीएम ने निर्देश दिए कि प्रवासियों के लिए लंच पैकेट, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए. इस कार्य में सिविल डिफेंस के लोगों की भी सहायता ली जाए. प्रत्येक क्षेत्र में आने वाले प्रवासियों की सूचना रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए. प्रत्येक बस में एक सुरक्षा गार्ड अवश्य भेजा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.