वाराणसी: पंचायत चुनाव होने को है, उसको लेकर के सभी पार्टियां अपनी कमर कसे हुए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी भी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही. वह जमीनी स्तर पर अपने बूथ मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है. बता दें कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में इस बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पंचायती चुनाव लड़ने वाली हैं. पंचायती चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की क्या रणनीति है. इसको लेकर की ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष बातचीत की.
बूथ को मजबूत बनाने में जुटी हुई हैं कांग्रेस जमीन पर मजबूत हो रही है कांग्रेसबातचीत में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ग्राम कांग्रेस का सपना देखा था. जहां पर वह ग्रामीण भारत को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक तौर पर मजबूत करना चाहते थे. उनके इसी सपने को पूरा करने के लिए प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती के साथ खड़े करने में जुटी हुई हैं. उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में संगठन को गांव, न्याय पंचायत, ब्लाक और जिला स्तर पर मजबूत करने की कवायद चल रही है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की कोशिश है कि वह मतदाताओं में अपनी एक मजबूत पकड़ बनाएं और कांग्रेस को फिर से एक मजबूत पार्टी के रूप में उत्तर प्रदेश में खड़ा किया जाए.
युवाओं को भी दिया जा रहा है मौकाउन्होंने बताया कि हमेशा से कांग्रेस के सर्वोच्च नेताओं से पार्टी के निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं के बीच की दूरी कांग्रेस को कमजोर करने की एक बड़ी कड़ी के रूप में काम की है. लेकिन इस बार कांग्रेस की नीतियां पूरी तरीके से परिवर्तित हैं. इससे जमीनी स्तर पर पार्टी मजबूत बनेगी और युवाओं को भी मौका मिलेगा. क्योंकि मनमोहन सरकार में अच्छे काम निचले स्तर तक नहीं पहुंच पाये थे. इसकी एक बड़ी कमी यही थी कि हमने स्थानीय स्तर पर अपने बूथ और कार्यकर्ताओं को मजबूत नहीं किया था. लेकिन इस बार के पंचायत चुनाव में कांग्रेस से ऐसी कोई गलती नहीं करने वाली है.
बदल रही है उत्तर प्रदेश की हवाउन्होंने बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश की कमान स्वयं प्रियंका गांधी ने संभाली है और वह हर शाम में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन मीटिंग करती हैं. हर कार्य का जायजा लेती हैं. वह इस बात को बखूबी समझ रही है कि गांव पंचायत और ब्लॉक सबसे निचले स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाए बिना जीत हासिल नहीं की जा सकती. उन्होंने जब से उत्तर प्रदेश में संगठन को संभाला है तब से वह पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई हैं और इस बार हम निश्चित तौर पर पंचायत चुनाव में एक बेहतरीन जीत दर्ज करेंगे और वापस से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
2022 में प्रियंका सीएम पद की होंगी उम्मीदवारउन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के बाद 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी बतौर सीएम पद उम्मीदवार खड़ी होंगी और पार्टी का हर व्यक्ति हर कार्यकर्ता चाहता भी है कि वह उत्तर प्रदेश की कमान संभाले. क्योंकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार न होने से यहां पर जंगलराज मचा हुआ है, कांग्रेस की सरकार आएगी तभी उत्तर प्रदेश की जनता के वाकई में अच्छे दिन आएंगे.