वाराणसी: आध्यात्मिक नगरी काशी की पहचान शिव, गंगा से ही नहीं बल्कि कबीर और तुलसी से भी है. अब तुलसीदास की याद में उनकी कर्मस्थली तुलसी घाट जाने वाले मार्ग पर तुलसी द्वार बनाया जाएगा. रविवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने वेद मंत्रों के बीच भूमि पूजन कर इसकी नींव रखी. इस मौके पर संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र भी मौजूद रहे.
तुलसी की याद में तुलसीद्वार -
- वाराणसी के तुलसी घाट पर अब तुलसी द्वार बनाया जाएगा.
- तुलसी द्वार में तुलसीदास जी की प्रमुख छंदों को दर्शाया जाएगा.
- द्वार के ऊपर गोस्वामी तुलसीदास जी की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी.
- 9 लाख 90 हजार की लागत से इस का निर्माण होना है.
- भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने वेद मंत्रों के बीच भूमि पूजन कर इसकी नींव रखी.
हम लोगों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के प्रेरणा स्वरुप यहां पर गोस्वामी तुलसीदास द्वार का भूमि पूजन किया, जल्द ही द्वार तैयार हो जाएगा. लगभग 10 लाख की लागत से यह द्वार बनाया जा रहा है. बनारस के जितने भी ऐतिहासिक स्थल हैं, उनका जीवन उद्धार हो और वहां पर इस तरह के स्मारक बनाए जाएं.
- लक्ष्मण आचार्य, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष