ETV Bharat / state

ब्रिटिश उच्चायोग के सदस्य पहुंचे वाराणसी, विकास कार्यों के साथ पुरातन संस्कृति को भी जाना - ब्रिटिश उच्चायोग के सदस्यों ने पुरातन संस्कृति को जाना

यूपी के वाराणसी में विकास कार्यों के साथ पुरातन संस्कृति और विरासत को बचाकर किए जा रहे कार्यों की हकीकत को जानने के लिए ब्रिटिश उच्चायोग की टीम सोमवार को वाराणसी पहुंची. यहां री-डेवलपमेंट और प्रदूषण के स्तर पर नियंत्रण करने के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदम पर चर्चा हुई.

ब्रिटिश उच्चायोग के सदस्यों ने पुरातन संस्कृति को जाना
ब्रिटिश उच्चायोग के सदस्यों ने पुरातन संस्कृति को जाना
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:51 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के साथ पुरातन संस्कृति और विरासत को बचाकर किए जा रहे कार्यों की हकीकत को जानने के लिए ब्रिटिश उच्चायोग की टीम सोमवार को वाराणसी पहुंची. टीम के 3 सदस्यीय दल के लोगों ने नगर निगम में मेयर संघ नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात भी की. लंदन से विशेष तौर पर बनारस आने वाली टीम का मकसद बनारस में चल रहे री-डेवलपमेंट के काम में लंदन की पुरातन इमारतों को बचाकर किए जा रहे वर्क के साथ प्रदूषण के स्तर पर नियंत्रण करने के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदम पर चर्चा हुई.


सामने रखा काम का लेखा जोखा

टीम को लीड करने वाले रिचर्ड बार्लो, राजनीतिक एवं द्विपक्षीय अफेगर्ज, ब्रिटिश उच्चायोग नई दिल्ली के साथ तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने महापौर मृदुला जायसवाल एवं नगर आयुक्त प्रणय सिंह के साथ नगर निगम, वाराणसी में मुलाकात की. महापौर मृदुला जायसवाल ने रिचर्ड बार्लो को बताया कि वाराणसी शहर विश्व के प्राचीनतम शहरों में से एक है. यहां की विश्व विख्यात गलियां, काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा किनारे स्थित दशाश्वमेध घाट, हरिश्चन्द्र घाट, अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट सहित अनेक घाट हैं, जो वर्षों वर्ष के अखंड इतिहास को संजोये हुए हैं. दूसरी ओर बौद्धिष्ट संस्कृति सारनाथ विश्व विख्यात पर्यटक स्थल है. काशी की संस्कृति पौराणिक विरासत को संजोये हुए हैं. मृदुला जायसवाल ने बताया कि काशी की गलियों के इतिहास एवं सांस्कृतिक धरोहर को संकलित करते हुये री-डेवलपमेन्ट ऑफ ओल्ड काशी के अन्तर्गत पुराने वार्डों को ऐतिहासिक रूप देते हुए भव्य री-डेवलपमेन्ट ऑफ ओल्ड काशी की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा रहा है.

लंदन में यूज होने वाले सिस्टम पर चर्चा

रिचर्ड बार्लो ने लंदन की स्ट्रीट लाइट और लंदन में चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइको एवं वाहनों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि किस प्रकार लंदन में दूषित पर्यावरण को कन्ट्रोल किया जा रहा है तथा इकोलाजिल बैलेंस पर विशेष जोर दिया जा रहा है. रिचर्ड बार्लो ने लंदन की प्राचीन, ऐतिहासिक इमारतों एवं राजनैतिक घटनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की तथा बर्गिघंम पैलेस के पुरातात्विक, ऐतहासिक एवं राजनैतिक घटनाओं की विस्तार से चर्चा की. बाद में नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने वाराणसी स्मार्ट सिटी के द्वारा कराये जा रहे कार्यों, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था तथा काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया. शहर में सिस्टर सिटी योजना के अन्तर्गत जापान एवं भारत सरकार के सहयोग से बनाये गये सिगरा स्थित रूद्राक्ष सेन्टर के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया. शहर की पार्किंग व्यवस्था, गोदौलिया पार्किंग, बेनिया पार्किंग तथा टाउनहाल में बनाई जा रही पार्किंग एवं सर्किट हाउस के पास डेवलप की जा रही पार्किंग के सम्बन्ध में भी विस्तार से अवगत कराया.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के साथ पुरातन संस्कृति और विरासत को बचाकर किए जा रहे कार्यों की हकीकत को जानने के लिए ब्रिटिश उच्चायोग की टीम सोमवार को वाराणसी पहुंची. टीम के 3 सदस्यीय दल के लोगों ने नगर निगम में मेयर संघ नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात भी की. लंदन से विशेष तौर पर बनारस आने वाली टीम का मकसद बनारस में चल रहे री-डेवलपमेंट के काम में लंदन की पुरातन इमारतों को बचाकर किए जा रहे वर्क के साथ प्रदूषण के स्तर पर नियंत्रण करने के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदम पर चर्चा हुई.


सामने रखा काम का लेखा जोखा

टीम को लीड करने वाले रिचर्ड बार्लो, राजनीतिक एवं द्विपक्षीय अफेगर्ज, ब्रिटिश उच्चायोग नई दिल्ली के साथ तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने महापौर मृदुला जायसवाल एवं नगर आयुक्त प्रणय सिंह के साथ नगर निगम, वाराणसी में मुलाकात की. महापौर मृदुला जायसवाल ने रिचर्ड बार्लो को बताया कि वाराणसी शहर विश्व के प्राचीनतम शहरों में से एक है. यहां की विश्व विख्यात गलियां, काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा किनारे स्थित दशाश्वमेध घाट, हरिश्चन्द्र घाट, अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट सहित अनेक घाट हैं, जो वर्षों वर्ष के अखंड इतिहास को संजोये हुए हैं. दूसरी ओर बौद्धिष्ट संस्कृति सारनाथ विश्व विख्यात पर्यटक स्थल है. काशी की संस्कृति पौराणिक विरासत को संजोये हुए हैं. मृदुला जायसवाल ने बताया कि काशी की गलियों के इतिहास एवं सांस्कृतिक धरोहर को संकलित करते हुये री-डेवलपमेन्ट ऑफ ओल्ड काशी के अन्तर्गत पुराने वार्डों को ऐतिहासिक रूप देते हुए भव्य री-डेवलपमेन्ट ऑफ ओल्ड काशी की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा रहा है.

लंदन में यूज होने वाले सिस्टम पर चर्चा

रिचर्ड बार्लो ने लंदन की स्ट्रीट लाइट और लंदन में चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइको एवं वाहनों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि किस प्रकार लंदन में दूषित पर्यावरण को कन्ट्रोल किया जा रहा है तथा इकोलाजिल बैलेंस पर विशेष जोर दिया जा रहा है. रिचर्ड बार्लो ने लंदन की प्राचीन, ऐतिहासिक इमारतों एवं राजनैतिक घटनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की तथा बर्गिघंम पैलेस के पुरातात्विक, ऐतहासिक एवं राजनैतिक घटनाओं की विस्तार से चर्चा की. बाद में नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने वाराणसी स्मार्ट सिटी के द्वारा कराये जा रहे कार्यों, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था तथा काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया. शहर में सिस्टर सिटी योजना के अन्तर्गत जापान एवं भारत सरकार के सहयोग से बनाये गये सिगरा स्थित रूद्राक्ष सेन्टर के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया. शहर की पार्किंग व्यवस्था, गोदौलिया पार्किंग, बेनिया पार्किंग तथा टाउनहाल में बनाई जा रही पार्किंग एवं सर्किट हाउस के पास डेवलप की जा रही पार्किंग के सम्बन्ध में भी विस्तार से अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.