वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में लगातार नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है. यहां पेयजल से लेकर सीवर की समस्या तक से लोग बेहद परेशान हैं. जिले के लोग भी कई दिनों से सीवर और पेयजल की समस्या को लेकर आंदोलन करते दिख रहे थे. जिसको लेकर अपने तीन दिवसीय दौरे पर आए प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह और सचिव नगर विकास अनुराग यादव ने गुरूवार को नगर निगम में पार्षदों के साथ बैठक की.
प्रमुख सचिव नगर विकास ने की बैठक
- प्रमुख सचिव ने पार्षदों से उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना.
- पार्षदों का कहना था कि हमारे वार्ड में सड़कों पर कूड़े का अंबार लगा रहता है और सफाईकर्मी रोज सफाई करने के लिए नहीं आते हैं.
- गलियों और सड़कों पर सीवर का पानी भरा रहता है, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है.
- कुछ पार्षदों का कहना था कि पीने के पानी में सीवर का पानी भी आता है.
- उन्होंने कहा कि लगातार शिकायत दर्ज करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है.
- प्रमुख सचिव ने पार्षदों से कहा कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा.
आज हम 3 दिनों से शहर में हैं, इस दौरान हमने नगर निगम, जल निगम और जल संस्थान का दौरा किया. वहां के लोगों से मिला और अधिकारियों से समस्या के बाबत बात की. ऐसे में पार्षदों ने भी हमें बताया, जिसमें सीवर समस्या, पेयजल की समस्या सबसे महत्वपूर्ण है. हम इन सब बातों पर विचार करेंगे और कहां चूक हो रही है इस पर चर्चा कर कार्रवाई करेंगे.
- मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव, नगर विकास