लखनऊ: महापौर सुषमा खर्कवाल गुरुवार शाम 5:00 बजे नगर निगम कार्यालय पहुंची. कार्यालय में विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस मौके पर कहा कि 26 मई 2014 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार इस पद की शपथ ली थी. वह भी भाग्यशाली हैं कि इसी तारीख को उन्होंने भी अपने पद की शपथ ली है. निश्चित तौर पर लखनऊ नगर निगम को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए यह कार्यकाल ऐतिहासिक होगा. इसमें प्रत्येक दल के पार्षद की मदद मिलेगी और सभी का सहयोग किया जाएगा. पूरी निष्पक्षता के साथ सभी क्षेत्रों में विकास का काम होगा और लखनऊ को तरक्की का एक नया मुकाम दिया जाएगा.
इससे पहले महापौर सुषमा ने लखनऊ के 110 पार्षदों के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था. इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सुरेश खन्ना, पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे थे. अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने सुषमा खर्कवाल और अन्य सभी पार्षदों को शपथ दिलाई थी. गौरतलब है कि लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 पदों पर जीत हासिल की है. राजधानी के नगर निगम में कुल 110 वार्ड हैं.
महापौर सुषमा ने अपने नगर निगम स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण करने से पहले परंपरागत तरीके से पूजा-पाठ किया. आचार्य की मौजूदगी में उन्होंने ईश्वर को साक्षी मानते हुए अपने पद को सुशोभित किया. इसके बाद में उन्होंने अधिकारियों के साथ में सदा सहयोग की भावना रखने की बात भी कही. साथ ही उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री का पद पहली बार स्वीकार किया था. उन्होंने उसी दिन पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. ठीक उसी दिन उन्होंने भी आज 9 साल बाद पद और गोपनीयता की शपथ ली है.
पढ़ेंः केशव प्रसाद मौर्या ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया अखिलेश यादव का भोंपू