ETV Bharat / state

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी, जानिए पूरा कार्यक्रम - मॉरीशस के प्रधानमंत्री

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ (Prime Minister Pravind Jugnauth) वाराणसी पहुंच गये हैं. वो यहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे. साथ ही शाम को अपने परिवार के साथ वह गंगा आरती में भी शामिल होंगे.

2
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Sep 11, 2023, 2:23 PM IST

वाराणसी: दिल्ली में आयोजित जी20 सम्मेलन की बैठक में हिस्सा लेने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे. सोमवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री का वाराणसी की सड़कों पर भव्य स्वागत हुआ. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से निकलने के बाद रास्ते में दोनों तरफ हाथों में भारत और मॉरीशस के झंडे लेकर बच्चों ने प्रधानमंत्री मॉरीशस का भव्य स्वागत किया.

मॉरीशस के पीएम का होटल ताज में भी वाराणसी प्रशासन की तरफ से कमिश्नर वाराणसी मंडल कौशल राज शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. कुछ देर विश्राम के बाद प्रधानमंत्री मॉरीशस दशा सुमेध घाट के लिए रवाना हुए. वहां उन्होंने अपने ससुर की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी. वाराणसी में उनके दो दिवसीय दौरे को दृष्टिगत रखते हुए कई रूट पर डायवर्जन लागू किया गया है और पुलिस फोर्स सड़कों पर तैनात की जा रही है.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ प्रोटोकॉल के मुताबिक विशेष विमान से 10 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने उनका स्वागत किया. वह शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. यहां वह विशेष पूजन करने के बाद वह सीधे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने पहुंचेगें. गंगा आरती में वह अपने परिवार के साथ शामिल होंगे. इसलिए पूरे इलाके को शाम 5 बजे से ही सीज करने का आदेश दे दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने दशाश्वमेध घाट पर विशेष बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने का निर्देश दिया है.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री का वाराणसी से विशेष लगाव है. वह वाराणसी के नजदीक बलिया के निवासी बताए जाते हैं. उनके पूर्वज बलिया के ही रहने वाले बताए जाते हैं. इस वजह से उनका वाराणसी से विशेष लगाव है. इसके पहले वह 2019 में वह वाराणसी आए थे. यहां वह काशी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. इसके बाद 2021 में दोबारा वह वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने वाराणसी की गंगा आरती देखने के साथ ही कई कार्यक्रमों में पहुंचे थे. वह जब भी भारत आते हैं, वाराणसी जरूर पहुंचते हैं. सोमवार को कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मंगलवार को वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

यह भी पढ़ें- Tharoor on G20 Delhi Declaration: जी20 में नई दिल्ली घोषणा पर थरूर बोले, भारत के लिए एक कूटनीतिक जीत

यह भी पढ़ें- Uddhav on Ram Temple Inauguration: उद्धव बोले- राम मंदिर उद्घाटन समारोह के बाद 'गोधरा जैसी' घटना हो सकती है

वाराणसी: दिल्ली में आयोजित जी20 सम्मेलन की बैठक में हिस्सा लेने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे. सोमवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री का वाराणसी की सड़कों पर भव्य स्वागत हुआ. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से निकलने के बाद रास्ते में दोनों तरफ हाथों में भारत और मॉरीशस के झंडे लेकर बच्चों ने प्रधानमंत्री मॉरीशस का भव्य स्वागत किया.

मॉरीशस के पीएम का होटल ताज में भी वाराणसी प्रशासन की तरफ से कमिश्नर वाराणसी मंडल कौशल राज शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. कुछ देर विश्राम के बाद प्रधानमंत्री मॉरीशस दशा सुमेध घाट के लिए रवाना हुए. वहां उन्होंने अपने ससुर की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी. वाराणसी में उनके दो दिवसीय दौरे को दृष्टिगत रखते हुए कई रूट पर डायवर्जन लागू किया गया है और पुलिस फोर्स सड़कों पर तैनात की जा रही है.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ प्रोटोकॉल के मुताबिक विशेष विमान से 10 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने उनका स्वागत किया. वह शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. यहां वह विशेष पूजन करने के बाद वह सीधे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने पहुंचेगें. गंगा आरती में वह अपने परिवार के साथ शामिल होंगे. इसलिए पूरे इलाके को शाम 5 बजे से ही सीज करने का आदेश दे दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने दशाश्वमेध घाट पर विशेष बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने का निर्देश दिया है.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री का वाराणसी से विशेष लगाव है. वह वाराणसी के नजदीक बलिया के निवासी बताए जाते हैं. उनके पूर्वज बलिया के ही रहने वाले बताए जाते हैं. इस वजह से उनका वाराणसी से विशेष लगाव है. इसके पहले वह 2019 में वह वाराणसी आए थे. यहां वह काशी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. इसके बाद 2021 में दोबारा वह वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने वाराणसी की गंगा आरती देखने के साथ ही कई कार्यक्रमों में पहुंचे थे. वह जब भी भारत आते हैं, वाराणसी जरूर पहुंचते हैं. सोमवार को कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मंगलवार को वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

यह भी पढ़ें- Tharoor on G20 Delhi Declaration: जी20 में नई दिल्ली घोषणा पर थरूर बोले, भारत के लिए एक कूटनीतिक जीत

यह भी पढ़ें- Uddhav on Ram Temple Inauguration: उद्धव बोले- राम मंदिर उद्घाटन समारोह के बाद 'गोधरा जैसी' घटना हो सकती है

Last Updated : Sep 11, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.