वाराणसी: शादियों के इस सीजन में आप अपने बेटरहाफ को कुछ अनोखा तोहफा देना चाहते हैं, लेकिन आप कंफ्यूज है तो उसका उपाय अब डाक विभाग ने निकाल लिया है. ये आपके शादी को यादगार बना सकता है. आपने सोचा भी नहीं होगा कि किसी डाक टिकट पर आप और आपके बेटरहाफ की तस्वीर होगी लेकिन, ऐसा सम्भव कर दिखाया है डाक विभाग ने. इस विभाग ने नव दम्पत्ति के नए जीवन को यादगार बना दिया है.
नए जोड़े का अनोखा गिफ्ट
कोरोना ने सभी तीज त्योहारों के साथ-साथ शादी विवाह जैसे समारोह पर भी अपना काला साया छोड़ रखा है. कोरोना काल में मुहूर्त तो थे लेकिन, लोग विवाह के बंधन में नहीं बन पा रहे थे. वर्तमान समय में मुहूर्त और माहौल दोनों नए जोड़े के गठबंधन में बंधने के अनुरूप हैं. ऐसे में डाक विभाग द्वारा यह जो नया तोहफा दिया जा रहा है, वह इन दिनों लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. इस बाबत पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के द्वारा My Stamp योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत लोग अपनी किसी भी याद को डाक टिकट के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते हैं. चूंकि वर्तमान समय में शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में नवविवाहित जोड़े या फिर शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़े इस योजना के जरिए अपनी फोटो स्टैम्प पर प्रिंट करा सकते हैं और एक अच्छी याद निमंत्रण के तौर पर लोगों को भी दे सकते हैं.
पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि वर्तमान समय में बाजार में अलग-अलग तरीके के गिफ्ट है, लेकिन ये गिफ्ट अनोखा उपहार है. शादीशुदा जोड़े अपनी फोटो बनवा कर डाक विभाग की परंपरा से खुद को जोड़ सकेंगे. उन्होंने बताया कि बाजार के अन्य उपहारों से इसकी कीमत बेहद कम है. महज 300 रुपये में 12 डाक टिकटों को प्रिंट करवाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसमें लोग रुचि भी दिखा रहे हैं और अलग-अलग अवसर पर अपनी फोटो बनवा रहे हैं.