ETV Bharat / state

दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों व डॉक्टरों में BHU और KGMU का जलवा, इन विद्वानों को मिला स्थान - स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी(Stanford University) की विश्वस्तरीय रैंकिंग में भारत के कई वैज्ञानिकों और डॉक्टरों को स्थान मिला है. ये विद्वान बीएचयू और केजीएमयू के हैं.

दुनियां के शीर्ष वैज्ञानिकों व डॉक्टरों में BHU और KGMU का जलवा
दुनियां के शीर्ष वैज्ञानिकों व डॉक्टरों में BHU और KGMU का जलवा
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 11:03 PM IST

वाराणसी/लखनऊ: दुनिया के दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में काशी हिंदू विश्वविद्यालय(BHU) के 74 प्रोफेसरों को स्थान मिला है. बड़ी बात यह है कि यह संख्या पिछले बार से अधिक है. इस बार इस सूची में IMS-BHU के 6 डॉक्टर, IIT-BHU से 32 वैज्ञानिक, BHU मेन कैंपस से 36 प्रोफेसरों को शामिल किया गया है. बता दें कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी(Stanford University) ने दुनिया के 2 फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची जारी की है. जिसमें IMS-BHU के जनरल मेडिसिन से प्रोफेसर श्यामसुंदर को बीएचयू में पहला स्थान मिला है. पिछले बार इस सूची में 72 प्रोफेसरों को जगह मिली थी, इस बार 2 अन्य लोगो की संख्या बढ़ी है.

ये हैं BHU के टॉप थ्री नगीने
आईएमएस बीएचयू में जनरल मेडिसिन से प्रोफेसर श्यामसुंदर को बीएचयू में पहला स्थान मिला है, जबकि जनरल मेडिसिन के क्षेत्र में ग्लोबल रैंकिंग इनकी 333 है. वहीं, आईआईटी बीएचयू के मैकेनिकल इंजीनियर के डॉक्टर जहर सरकार को दूसरा स्थान मिला है. इनकी ग्लोबल रैंकिंग 62वीं है. तीसरे स्थान पर 190वीं वैश्विक रैंकिंग आईआईटीके डॉ. प्रांजल चंद्रा है, वहीं योगेश जी शर्मा ने चौथा स्थान हासिल किया है.
पहली बार इन दो विभागों को जगह
खास बात यह है कि पहली बार इस सूची में बीएचयू के जेनेटिक्स व हाइड्रोजन विभाग को भी जगह मिली है. जिसमें प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे का पहला स्थान है, उनकी ग्लोबल रैंकिंग 71वीं है. वहीं, हाइड्रोजन मैन बीएचयू के प्रोफेसर ओएन श्रीवास्तव को मरणोपरांत इस लिस्ट में जगह दी गई है.
आईआईटी बीएचयू के टॉप 10 वैज्ञानिक
1-डॉ. जहर सरकार
2-प्रांजल चंद्रा
3-एस मादा स्वामी मुथु
4-सुबीर दास
5-रश्मि रेखा साहू
6-ब्रह्मेश्वर मिश्रा
7-राजीव प्रकाश
8- सुमन भट्टाचार्य
9-वीके श्रीवास्तव
10-नेहा श्रीवास्तव
बीएचयू के टॉप 10 प्रोफेसर
1- प्रो प्रदीप शुक्ला
2- प्रो सुभाष चंद्रा
3-किशेन्दू भट्टाचार्य
4-प्रो एनके दुबे
5-डॉ प्रशांत श्रीवास्तव
6-डॉ अभिलाष पुरुषोत्तम
7-डॉ ओम प्रकाश सिंह
8-डॉक्टर राजेंद्र कुमार सिंह
9- डॉ विनोद कुमार तिवारी
10-प्रोफ़ेसर आरएस दुबे
आईएमएस बीएचयू(IIMS BHU) के 6 डॉक्टर
1- प्रोफेसर श्यामसुंदर
2-प्रोफेसर एसके भट्टाचार्य
3-प्रोफेसर जया चक्रवर्ती
4-प्रोफेसर टीपी चतुर्वेदी
5-प्रोफेसर वीके शुक्ला
6- प्रोफेसर वाईबी त्रिपाठी

केजीएमयू के 10 डॉक्टर्स ने लहराया परचम, कुलपति ने दी बधाई
लखनऊ स्थित केजीएमयू के 10 डॉक्टरों को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की सूची में जगह मिली है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट द्वारा विश्व स्तर पर चयनित शीर्ष वैज्ञानिकों में रिसर्च के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय 10 डॉक्टर्स को चुना गया है. कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने सभी चयनित डॉक्टर्स को बधाई दी है.
बता दें कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा शीर्ष वैज्ञानिकों का एक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटाबेस बनाया जाता है. इसमें अलग-अलग एक साल के प्रभाव दिखाए जाते हैं. वैज्ञानिकों को 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों और 176 उप-क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है. कम से कम 5 पेपर वाले सभी वैज्ञानिकों के लिए फील्ड और सबफील्ड-विशिष्ट पर्सेंटाइल भी प्रदान किए जाते हैं. डाटा को 2021 के अंत तक एकल वर्ष का अपडेट किया जाता है. यह शीर्ष 100,000 वैज्ञानिकों पर आधारित है. इस डेटाबेस में 195,605 वैज्ञानिक शामिल हैं. जिसमें किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के चयनित 10 डाक्टर्स के नाम भी शामिल हैं.
ये हैं केजीएमयू के डॉक्टर्स
1- डॉ यूसी चतुर्वेदी, माइक्रोबायोलोजी,
2- डॉ. आरके गर्ग, न्यूरोलोजी
3- डॉ. राजेश वर्मा, न्यूरोलोजी
4- डॉ. अमिता जैन, माइक्रोबायोलोजी
5- डॉ. सुजीत कार ,मानसिक विभाग
6- डॉ. रश्मि कुमार , पीडियाट्रिक (सेवा निवृत्त)
7- डॉ. शैली अवस्थी , पीडियाट्रिक
8- डॉ. अब्बास अली मेहँदी , बायोकेमेस्ट्री
9- डॉ. सूर्य कान्त , रेस्पेरेटरी मेडिसिन
10- डॉ. दिव्या मेहरोत्रा, ओरल सर्जरी

राज्य सरकार ने KGMU के डॉक्टरों को दिया दीवाली गिफ्ट
राज्य सरकार ने केजीएमयू(KJMU) के दंत संकाय के डॉक्टरों को दीवाली का बड़ा तोहफा दिया है. दीवाली के त्योहार के पहले केजीएमयू के डॉक्टरों के वेतन में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. अब केजीएमयू के डाक्टर्स को पीजीआई के समान वेतनमान मिलेगा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा लंबे समय से मांग थी, कि केजीएमयू के डॉक्टरों को पीजीआई के समान वेतनमान मिले. अब इसे लागू कर दिया गया है. इस आदेश से डॉक्टरों में खुशी की लहर है.

वाराणसी/लखनऊ: दुनिया के दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में काशी हिंदू विश्वविद्यालय(BHU) के 74 प्रोफेसरों को स्थान मिला है. बड़ी बात यह है कि यह संख्या पिछले बार से अधिक है. इस बार इस सूची में IMS-BHU के 6 डॉक्टर, IIT-BHU से 32 वैज्ञानिक, BHU मेन कैंपस से 36 प्रोफेसरों को शामिल किया गया है. बता दें कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी(Stanford University) ने दुनिया के 2 फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची जारी की है. जिसमें IMS-BHU के जनरल मेडिसिन से प्रोफेसर श्यामसुंदर को बीएचयू में पहला स्थान मिला है. पिछले बार इस सूची में 72 प्रोफेसरों को जगह मिली थी, इस बार 2 अन्य लोगो की संख्या बढ़ी है.

ये हैं BHU के टॉप थ्री नगीने
आईएमएस बीएचयू में जनरल मेडिसिन से प्रोफेसर श्यामसुंदर को बीएचयू में पहला स्थान मिला है, जबकि जनरल मेडिसिन के क्षेत्र में ग्लोबल रैंकिंग इनकी 333 है. वहीं, आईआईटी बीएचयू के मैकेनिकल इंजीनियर के डॉक्टर जहर सरकार को दूसरा स्थान मिला है. इनकी ग्लोबल रैंकिंग 62वीं है. तीसरे स्थान पर 190वीं वैश्विक रैंकिंग आईआईटीके डॉ. प्रांजल चंद्रा है, वहीं योगेश जी शर्मा ने चौथा स्थान हासिल किया है.
पहली बार इन दो विभागों को जगह
खास बात यह है कि पहली बार इस सूची में बीएचयू के जेनेटिक्स व हाइड्रोजन विभाग को भी जगह मिली है. जिसमें प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे का पहला स्थान है, उनकी ग्लोबल रैंकिंग 71वीं है. वहीं, हाइड्रोजन मैन बीएचयू के प्रोफेसर ओएन श्रीवास्तव को मरणोपरांत इस लिस्ट में जगह दी गई है.
आईआईटी बीएचयू के टॉप 10 वैज्ञानिक
1-डॉ. जहर सरकार
2-प्रांजल चंद्रा
3-एस मादा स्वामी मुथु
4-सुबीर दास
5-रश्मि रेखा साहू
6-ब्रह्मेश्वर मिश्रा
7-राजीव प्रकाश
8- सुमन भट्टाचार्य
9-वीके श्रीवास्तव
10-नेहा श्रीवास्तव
बीएचयू के टॉप 10 प्रोफेसर
1- प्रो प्रदीप शुक्ला
2- प्रो सुभाष चंद्रा
3-किशेन्दू भट्टाचार्य
4-प्रो एनके दुबे
5-डॉ प्रशांत श्रीवास्तव
6-डॉ अभिलाष पुरुषोत्तम
7-डॉ ओम प्रकाश सिंह
8-डॉक्टर राजेंद्र कुमार सिंह
9- डॉ विनोद कुमार तिवारी
10-प्रोफ़ेसर आरएस दुबे
आईएमएस बीएचयू(IIMS BHU) के 6 डॉक्टर
1- प्रोफेसर श्यामसुंदर
2-प्रोफेसर एसके भट्टाचार्य
3-प्रोफेसर जया चक्रवर्ती
4-प्रोफेसर टीपी चतुर्वेदी
5-प्रोफेसर वीके शुक्ला
6- प्रोफेसर वाईबी त्रिपाठी

केजीएमयू के 10 डॉक्टर्स ने लहराया परचम, कुलपति ने दी बधाई
लखनऊ स्थित केजीएमयू के 10 डॉक्टरों को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की सूची में जगह मिली है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड स्टेट द्वारा विश्व स्तर पर चयनित शीर्ष वैज्ञानिकों में रिसर्च के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय 10 डॉक्टर्स को चुना गया है. कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने सभी चयनित डॉक्टर्स को बधाई दी है.
बता दें कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा शीर्ष वैज्ञानिकों का एक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटाबेस बनाया जाता है. इसमें अलग-अलग एक साल के प्रभाव दिखाए जाते हैं. वैज्ञानिकों को 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों और 176 उप-क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है. कम से कम 5 पेपर वाले सभी वैज्ञानिकों के लिए फील्ड और सबफील्ड-विशिष्ट पर्सेंटाइल भी प्रदान किए जाते हैं. डाटा को 2021 के अंत तक एकल वर्ष का अपडेट किया जाता है. यह शीर्ष 100,000 वैज्ञानिकों पर आधारित है. इस डेटाबेस में 195,605 वैज्ञानिक शामिल हैं. जिसमें किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के चयनित 10 डाक्टर्स के नाम भी शामिल हैं.
ये हैं केजीएमयू के डॉक्टर्स
1- डॉ यूसी चतुर्वेदी, माइक्रोबायोलोजी,
2- डॉ. आरके गर्ग, न्यूरोलोजी
3- डॉ. राजेश वर्मा, न्यूरोलोजी
4- डॉ. अमिता जैन, माइक्रोबायोलोजी
5- डॉ. सुजीत कार ,मानसिक विभाग
6- डॉ. रश्मि कुमार , पीडियाट्रिक (सेवा निवृत्त)
7- डॉ. शैली अवस्थी , पीडियाट्रिक
8- डॉ. अब्बास अली मेहँदी , बायोकेमेस्ट्री
9- डॉ. सूर्य कान्त , रेस्पेरेटरी मेडिसिन
10- डॉ. दिव्या मेहरोत्रा, ओरल सर्जरी

राज्य सरकार ने KGMU के डॉक्टरों को दिया दीवाली गिफ्ट
राज्य सरकार ने केजीएमयू(KJMU) के दंत संकाय के डॉक्टरों को दीवाली का बड़ा तोहफा दिया है. दीवाली के त्योहार के पहले केजीएमयू के डॉक्टरों के वेतन में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. अब केजीएमयू के डाक्टर्स को पीजीआई के समान वेतनमान मिलेगा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा लंबे समय से मांग थी, कि केजीएमयू के डॉक्टरों को पीजीआई के समान वेतनमान मिले. अब इसे लागू कर दिया गया है. इस आदेश से डॉक्टरों में खुशी की लहर है.

इसे पढे़ं- मोदी कैबिनेट ने बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम में संशोधन को दी मंजूरी

Last Updated : Oct 12, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.