वाराणसी: वाराणसी जिले के चौबेपुर थाने में मुस्तफाबाद निवासी राजेन्द्र सोनकर ने क्रूरता की सीमाएं पार करते हुए अपनी पत्नी आशा सोनकर की हत्या कर दी. राजेन्द्र ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद शव को पांच टुकड़े करके इधर-उधर फेंक दिया. घटना के 6 दिन बाद आरोपी के बताने पर बुधवार को पुलिस ने मुस्तफाबाद गांव के सरहद से शव के टुकड़े बरामद किए. मामले की जांच करने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची. आरोपी राजेन्द्र ने 10 दिसंबर को घटना को अंजाम दिया था.
घर से गायब था आरोपी
आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार था. मंगलवार को आरोपी गांव के एक खेत में बैठा था, जिसके बाद गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बारे में आरोपी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद आरोपी ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया.
पत्नी पर करता था शक
पत्नी आशा की हत्या करने वाला आरोपी राजेन्द्र सोनकर शक्की और शातिर किस्म का है. पहले भी वह पत्नी को शक के आधार पर मारता-पीटता रहता था. सूत्रों की मानें तो दो महीने पहले भी उसने अपनी पत्नी आशा की हत्या करने का प्रयास किया था.
मां की मौत से बच्चे बेसुध
मृतक आशा की बेटी गुड़िया घटना वाली रात में उसके साथ ही सोयी थी. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी आशा को बुलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी. बेटी को जब अपनी मां की मौत की खबर मिली तो वो बेसुध हो गई. मृतक को तीन बेटी और दो बेटे हैं. दो बेटियों की शादी हो चुकी है.