वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र में अखरी बाइपास के पास हाईवे पर बृहस्पतिवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. कंठीपुर निवासी आशुतोष सिंह पटेल की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर को घटनास्थल पर ही छोड़कर चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंचे अखरी चौकी इंचार्ज गौरव पांडेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कंठीपुर निवासी आशुतोष सिंह पटेल बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 10 बजे घर से रामनगर के लिए बाइक से जा रहे थे. अखरी बाईपास के बगल में आर्यन स्कूल के सामने हाईवे पर बाइक के पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने आशुतोष सिंह पटेल की टक्कर मार दी. हादसे में आशुतोष की मौत हो गई. आशुतोष सिंह की तीन बेटियां है.