वाराणसी: अनलॉक 1.0 में देशभर के शॉपिंग मॉल्स खुल रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शॉपिंग मॉल्स अभी नहीं खुले हैं. दरअसल, वाराणसी जिला प्रशासन ने अभी सरकारी गाइडलाइन के तहत मॉल्स की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण नहीं किया है. जिला प्रशासन के क्रॉस चेक करने के बाद ही वाराणसी में मॉल्स खोले जाएंगे.
केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किस तरह से किया जाएगा यह सभी चीजें बताई गई हैं. वाराणसी के मॉल्स में सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है या नहीं यह सब जांचने के बाद जिला प्रशासन मॉल्स खोलने की परमिशन देगा. हालांकि मॉल्स खोलने की तैयारी मॉल प्रबंधन द्वारा कर ली गई है. सोशल डिस्टेन्स के लिए गोले बनाए गए हैं. इसके साथ के शॉपिंग मॉल के गेट पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर लगाया गया है. मॉल में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था है.
मॉल्स के दुकानदारों को यह साफ निर्देश दिया गया है कि यहां आने वाले किसी भी ग्राहक को यदि सर्दी-खासी, जुकाम या बुखार हो तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दें, ताकि समय पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी जा सके.
नो मास्क, नो एंट्री
वाराणसी में एक मॉल के मैनेजर दिशांत शर्मा ने बताया कि सरकार की जो भी गाइडलाइन है हम उसके अनुरूप पूरी तरह तैयार हैं. सारी व्यवस्था कर ली गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर जगह स्टीकर लगाया गया है. मैनेजर ने बताया कि हमने एक स्लोगन निकाला है- 'नो मास्क नो एंट्री'. बिना मास्क के किसी को माल के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी.
500 लोगों का रोजगार जुड़ा
मैनेजर ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को अंदर आने दिया जाएगा. सैनिटाइजर गेट पर रखे गए हैं. समय-समय पर पूरे माल सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि माल में 50 से अधिक दुकानें हैं. यहां लगभग 500 लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. अब कोविड-19 के साथ ही हमारी जिन्दगी वापस पटरी पर लौट रही है.