वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 100 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस वर्ष विश्वविद्यालय में शताब्दी समारोह मनाया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बता दें कि शताब्दी समारोह में 10 से 16 फरवरी तक हर दिन नए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
10 फरवरी से शुरू होगा समारोह
इस बाबत कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह ने बताया कि शताब्दी समारोह की तैयारियां की जा रही हैं. 10 से 16 फरवरी तक हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत अन्य सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि पुरातन छात्र सम्मेलन शताब्दी समारोह को यादगार बनाने में सहयोग देगा. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के पुरातन छात्रों से अपील भी की है कि वह इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लें.
छात्र सम्मेलन में पुरातन छात्रों का होगा जमावड़ा
बता दें कि 14 फरवरी को छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जहां पर विद्यापीठ से पढ़कर देश के विभिन्न कोनों में प्रशासनिक व अन्य क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले छात्रों का सम्मान किया जाएगा. इन कार्यक्रमों के बाबत समितियों का गठन भी किया गया है, जहां हर दिन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की जाती है.