वाराणसीः महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. काशी की जनता अपने बाबा की विवाह की तैयारी में जुटे हुए हैं. गुरुवार को बाबा विश्वनाथ की हल्दी रस्म अदा की गई थी. वहीं, बनारस के घाटों पर शिव पार्वती बने एक कलाकारों का जोड़ा घूमता नजर आया. जिसमें मुस्लिम युवती माता पार्वती के रूप में नजर आई.
महादेव के गेटअप कलाकार विभा पांडेय और खुशबू निशा माता पार्वती के गेटअप धारण किया, जिन्हें देखकर लग रहा था मानो बनारस के घाट पर स्वयं महादेव और पार्वती टहलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान हर कोई हर-हर महादेव का अभिवादन करता नजर आया. विभा पांडेय ने बताया कि 'काशी में रहते हुए अपने भोले बाबा को कैसे भूल सकते हैं. पिछले 3 वर्षों से लगातार महाशिवरात्रि की 1 दिन पूर्व बाबा शिव के गेटअप में बनकर घूमना बहुत ही अच्छा लगता है. यह मेरे जीवन का सौभाग्य है कि कुछ देर के लिए सही मैं भगवान शिव के रूप में बनती हूं. यह मुझे बहुत ही अच्छा लगता है. शनिवार को महाशिवरात्रि है, ऐसे में महादेव अपने काशी को कैसे भूल सकते हैं.'
ये भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि पर 27 साल बाद अद्भुत संयोग, आप करें राशि के हिसाब से रुद्राभिषेक, जानें कैसे
वहीं, खुशबू निशा ने बताया कि 'वह काशी में रहती हैं. शुक्रवार को महाशिवरात्रि भगवान शिव के विवाह का दिन है. यह हमारे लिए सौभाग्य है कि हम इस रूप में खुद को उतारते हैं. अपने मजहब को लेकर कहा कि हम जिस देश में रहते हैं. वहां ईद और दीवाली एक साथ मनाई जाती है और बनारस तो गंगा जमुनी तहजीब का शहर है.'
ये भी पढ़ेंः Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने से मिलती है मोक्ष की प्राप्ति, पढ़ें कथा