ETV Bharat / state

31 विदेशी मेहमानों को लेकर काशी पहुंची महाराजा एक्सप्रेस, ढोल-नगाड़ों से स्वागत - महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन

31 विदेशी मेहमानों को लेकर महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन काशी (Maharaja Express reached varanasi) पहुंची. यहां ढोल, नगाड़े और मंत्रोच्चार के साथ विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया.

Etv Bharat
महाराजा एक्सप्रेस से काशी पहुंचे 31 विदेशी मेहमान
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 6:03 PM IST

वाराणसी: विश्व के अलग-अलग देशों के पर्यटकों को राजशाही सवारी कराते हुए महाराजा एक्सप्रेस शुक्रवार को वाराणसी (Maharaja Express reached varanasi) पहुंची. यहां ढोल, नगाड़े और मंत्रोच्चार के साथ पर्यटकों का स्वागत किया गया. बता दें कि इस एक्सप्रेस में पूरे विश्व के कुल 31 पर्यटक हैं जो भारत के अलग-अलग हिस्सों को देखने के बाद आखिरी भ्रमण के लिए काशी आए हैं.

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों (India most luxury train) में से एक है. इसमें पूरे विश्व के एलिट क्लास के लोग भारत दर्शन के लिए आते हैं. कोरोना के कारण यह ट्रेन बीते 2 सालों से संचालित नहीं हो पा रही थी, लेकिन इस बार यह ट्रेन विश्व के 31 पर्यटकों को भारत दर्शन करा रही है. इसी क्रम में विदेशी यात्रियों का यह जत्था शुक्रवार को वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान एक पर्यटक ने बताया कि वह 2015 के बाद वाराणसी आए हैं. ये उनके लिए उत्साह का मौका है कि उन्हें बदलते काशी की तस्वीर देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि भारत और वाराणसी की संस्कृति और विरासत अद्भुत है. यही वजह है कि वह वाराणसी इनको अपनी तरफ आकर्षित करती है. वहीं दूसरे पर्यटक ने बताया कि भारत में भारतीयों का प्रेम और यहां की हॉस्पिटैलिटी अद्भुत है. यहां के लोग बहुत ही मिलनसार है. यहां की विरासत और संस्कृति अपने आप मे बेहद खास है इसलिए वो यहां आते हैं.

महाराजा एक्सप्रेस से काशी पहुंचे विदेशी मेहमान से खास बातचीत

दो साल बाद ये पर्यटक करेंगे काशी का दीदार

पर्यटकों के आगमन को लेकर एशियन ट्रैवल एजेंसी के अभिषेक सिंह ने बताया कि 2 साल बाद यह लग्जरी ट्रेन वाराणसी आई है. इसमें यूके, यूएसए, जापान, रूस, चीन और अन्य अलग-अलग देशों के पर्यटक मौजूद हैं. 7 दिनों के टूर पर यह पर्यटक भारत आते है. जहां वह जयपुर, अयोध्या, अन्य जगहों का भ्रमण करने के बाद आखिरी में वाराणसी आए हैं. यहां वे काशी की ऐतिहासिकता, संस्कृति और विरासत को समझने के बाद रात में दिल्ली के लिए लौट जाएंगे.

काशी के इन स्थानों पर करेंगे भ्रमण
उन्होंने बताया कि अपने एक दिन के टूर में वो सबसे पहले ताज होटल में लंच करेंगे. इसके बाद सारनाथ में ऐतिहासिक स्थलों को देखेंगे. इसके अलावा वे शाम को गंगा घाट और आरती में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वो दिल्ली के लिए लौट जाएंगे.

यह भी पढ़ें: इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन और ट्रैक्टर चले साथ-साथ, देखें ये Viral Video

वाराणसी: विश्व के अलग-अलग देशों के पर्यटकों को राजशाही सवारी कराते हुए महाराजा एक्सप्रेस शुक्रवार को वाराणसी (Maharaja Express reached varanasi) पहुंची. यहां ढोल, नगाड़े और मंत्रोच्चार के साथ पर्यटकों का स्वागत किया गया. बता दें कि इस एक्सप्रेस में पूरे विश्व के कुल 31 पर्यटक हैं जो भारत के अलग-अलग हिस्सों को देखने के बाद आखिरी भ्रमण के लिए काशी आए हैं.

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों (India most luxury train) में से एक है. इसमें पूरे विश्व के एलिट क्लास के लोग भारत दर्शन के लिए आते हैं. कोरोना के कारण यह ट्रेन बीते 2 सालों से संचालित नहीं हो पा रही थी, लेकिन इस बार यह ट्रेन विश्व के 31 पर्यटकों को भारत दर्शन करा रही है. इसी क्रम में विदेशी यात्रियों का यह जत्था शुक्रवार को वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान एक पर्यटक ने बताया कि वह 2015 के बाद वाराणसी आए हैं. ये उनके लिए उत्साह का मौका है कि उन्हें बदलते काशी की तस्वीर देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि भारत और वाराणसी की संस्कृति और विरासत अद्भुत है. यही वजह है कि वह वाराणसी इनको अपनी तरफ आकर्षित करती है. वहीं दूसरे पर्यटक ने बताया कि भारत में भारतीयों का प्रेम और यहां की हॉस्पिटैलिटी अद्भुत है. यहां के लोग बहुत ही मिलनसार है. यहां की विरासत और संस्कृति अपने आप मे बेहद खास है इसलिए वो यहां आते हैं.

महाराजा एक्सप्रेस से काशी पहुंचे विदेशी मेहमान से खास बातचीत

दो साल बाद ये पर्यटक करेंगे काशी का दीदार

पर्यटकों के आगमन को लेकर एशियन ट्रैवल एजेंसी के अभिषेक सिंह ने बताया कि 2 साल बाद यह लग्जरी ट्रेन वाराणसी आई है. इसमें यूके, यूएसए, जापान, रूस, चीन और अन्य अलग-अलग देशों के पर्यटक मौजूद हैं. 7 दिनों के टूर पर यह पर्यटक भारत आते है. जहां वह जयपुर, अयोध्या, अन्य जगहों का भ्रमण करने के बाद आखिरी में वाराणसी आए हैं. यहां वे काशी की ऐतिहासिकता, संस्कृति और विरासत को समझने के बाद रात में दिल्ली के लिए लौट जाएंगे.

काशी के इन स्थानों पर करेंगे भ्रमण
उन्होंने बताया कि अपने एक दिन के टूर में वो सबसे पहले ताज होटल में लंच करेंगे. इसके बाद सारनाथ में ऐतिहासिक स्थलों को देखेंगे. इसके अलावा वे शाम को गंगा घाट और आरती में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वो दिल्ली के लिए लौट जाएंगे.

यह भी पढ़ें: इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन और ट्रैक्टर चले साथ-साथ, देखें ये Viral Video

Last Updated : Oct 28, 2022, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.